scriptप्लीज ध्यान देें…बयाना सीएचसी की सोनोग्राफी सेवा अभी बंद | Sonography service of Bayana CHC is currently closed. | Patrika News
भरतपुर

प्लीज ध्यान देें…बयाना सीएचसी की सोनोग्राफी सेवा अभी बंद

दो सप्ताह से बंद पड़ी है अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन, दूर दराज से आ रहे मरीजों को लौटना पड़ रहा बैरिंग, सोनोग्राफी चिकित्सक का स्थानान्तरण होने से सेवा बंद

भरतपुरNov 17, 2023 / 12:27 am

Gyan Prakash Sharma

प्लीज ध्यान देें...बयाना सीएचसी की सोनोग्राफी सेवा अभी बंद

प्लीज ध्यान देें…बयाना सीएचसी की सोनोग्राफी सेवा अभी बंद

बयाना. कस्बे के राजकीय चिकित्सालय अस्पताल पर पिछले 15 दिनों से सोनोग्राफी सेवा बंद है। जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानिया का सामना करना पड रहा है। खासतौर पर प्रेग्डेन्सी के समय के दौरान महिलाओं को चिकित्सक सोनोग्राफी की सलाह देते हैं, लेकिन अस्पताल की सोनोग्राफी सेवा केवल इसलिए बंद है कि यहां से सोनोग्राफी चिकित्सक का बयाना अस्पताल से स्थानान्तरण हो गया है। ऐसे में दूर दराज गांवों से आने वाले महिलाओं को खासी परेशानी हो रही है।इसलिए बंद है सोनोग्राफी मशीन
इधर चिकित्सा प्रभारी डाॅ. जोेगेन्द्रर गुर्जर ने बताया कि सोनोग्राफी चिकित्सक सोनू शर्मा पीजी करने के लिए चले गए हैं, इसलिए सोनोग्राफी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सोनोग्राफी चिकित्सक तीन साल के लिए पीजी कोर्स के लिए गए हैं। इसलिए जब तक चिकित्सा प्रशासन की ओर से दूसरे चिकित्सक को नहीं लगाया जाता है तब तक सोनोग्राफी की सुविधा बयाना अस्पताल में मिलना संभव नहीं है। इसलिए मरीजों को असुवधिा और परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
इन्होंने बताई पीड़ा

अस्पताल पर सोनोग्राफी कराने आई प्रसूता महिला कमलादेवी ने बताया कि अस्पताल पर पिछले दो दिन से लगातार सोनोग्राफी कराने के लिए वह अस्पताल आ रही है, उसे आज सोनोग्राफी के रूम में पहुंचने पर पता चला है कि सोनोग्राफी चिकित्सक नहीं होने से ताला लगा हुआ है। इसके अलावा सोनोग्राफी के लिए अब पैसा देकर निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ेगा।अस्पताल की सोनोग्राफी रूम के गेट पर ताला लगा है, दरवाजे पर चिकित्सक के स्थानान्तरण की प्लेट चिपकी है। मगर चिकित्सा प्रशासन का कहना है कि सोनोग्राफी चिकित्सक पीजी का डिप्लोमा करने के लिए तीन साल के लिए गए हैं, इसलिए सोनोग्राफी सेवा बंद है।

Hindi News / Bharatpur / प्लीज ध्यान देें…बयाना सीएचसी की सोनोग्राफी सेवा अभी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.