फिलहाल, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करते हुए कार बेचने और दौबारा उसे चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, दो को जैसे-तैसे रेस्क्यू किया, पर तीसरा बह गया, तलाश जारी
जबलपुर से आया और चुरा ले गया बेची हुई कार
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि जिले के शोभापुर में रहने वाले शकील खान ने ऑनलाइन वेबसाइट पर कार बेचने का विज्ञापन देखा। ये विज्ञापन जबलपुर में रहने वाले विकास गोटिया उर्फ अभिषेक यादव द्वारा अपलोड किया था। कार की स्थिति अच्छी देखकर शकील कार खरीदने 30 अक्टूबर को जबलपुर पहुंच गए। उसने अभिषेक से कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 4323 को 3 लाख 80 हजार में खरीदा। शकील ने 3 लाख नकद और 50 हजार ऑनलाइन पैमेंट किए, जबकि गाड़ी नाम पर ट्रांसफर होने के बाद 30 हजार रुपए देने की बात तय हुई।मुख्य गिरफ्तार, 3 फरार
साढ़े तीन लाख रुपए लेने के बाद अभिषेक ने शकील को कार की डुप्लीकेट चाबी और रजिस्ट्रेशन कार्ड दे दिया। शकील कार लेकर शोभापुर आ गए। 5 नवंबर की रात शकील की कार चोरी हो गई। उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। मामले की पड़ताल शुरु करते हुए पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरु किए। साक्ष्यों के आधार पर कार बेचने वाले अभिषेक यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया। यहां पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और चोरी करने की पूरी कहानी बयां कर दी। अभिषेक को पुलिस ने रिमांड में लिया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उसके साथी प्रियांशु सोनी उर्फ दीपांशु नाहर, राहुल यादव व टीटू यादव पर मामला दर्ज किया है। अन्य तीनों आरोपी फरार हैं। यह भी पढ़ें- पति ने मांग भरकर विदा किया, जाते-जाते 4 जिंदगी रोशन कर गई मनीषा