scriptस्मार्ट वॉच ने हार्ट अटैक से पहले दे दिया अलर्ट, भाजपा नेता की बच गई जान | Patrika News
समाचार

स्मार्ट वॉच ने हार्ट अटैक से पहले दे दिया अलर्ट, भाजपा नेता की बच गई जान

अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए रामकृष्ण बिना देर किए अस्पताल पहुंच गए, जहां जांच के बाद उनके दिल में दो ब्लॉकेज पाए गए।

जयपुरJun 23, 2024 / 12:29 am

pushpesh

हैदराबाद. स्मार्ट वॉच के अलर्ट से तेलंगाना के एक भाजपा नेता की जान बच गई। स्मार्ट वॉच ने दिल का दौरा पडऩे से पहले प्रताप रामकृष्ण को अलर्ट कर दिया। अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए रामकृष्ण बिना देर किए अस्पताल पहुंच गए, जहां जांच के बाद उनके दिल में दो ब्लॉकेज पाए गए। इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और अब वह पूरी तरह ठीक हैं। डॉक्टर्स का कहना था कि यदि वह समय पर अस्पताल नहीं आते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले के 62 वर्षीय भाजपा नेता रामकृष्ण अपनी दिनचर्या और स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए ग्लोबल ब्रांड की स्मार्ट वॉच पहनते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन से थोड़ा पैदर चलने पर भी थकान महसूस हो रही थी, सीने में दर्द भी था, लेकिन वे इसे गैस की परेशानी मानते रहे। सोमवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले। नियमित कसरत और व्यायाम किया। इस बीच उन्हें सीने में तेज दर्द का अनुभव हुआ। इस दौरान कलाई पर बांधी स्मार्टवॉच ने उन्हें वॉर्निंग मैसेज भेजा और तत्काल चिकित्सा सहायता का सुझाव दिया। इसके बाद वे वारंगल के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने दो रक्त वाहिकाओं में ब्लॉकेज पाया। डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद जाने का सुझाव दिया।
पूरी तरह ठीक हुए नेता
रामकृष्ण हैदराबाद गए और उन्हें यहां यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहीं उनकी सर्जरी हुई। अस्पताल में रहने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। बीजेपी नेता के परिवार के सदस्यों का कहना है कि अगर रामकृष्ण ने स्मार्टवॉच नहीं पहनी होती तो शायद उनकी जान बचाना मुश्किल होता।

Hindi News/ News Bulletin / स्मार्ट वॉच ने हार्ट अटैक से पहले दे दिया अलर्ट, भाजपा नेता की बच गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो