समाचार

आसमानी आफत: रैपुरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

15 दिन बाद फिर झमाझम: हरदुआ सारसबाहु का नाला उफनाने से रैपुरा-शाहनगर मार्ग घंटों रहा बंद पन्ना. जिले में करीब एक पखवाड़े से रुका बारिश का सिलसिला बीती शाम से फिर शुरू हो गया है। रात को झमाझम बारिश के बाद बुधवार को दिन में भी रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। गरज-चमक के साथ हो […]

पन्नाSep 12, 2024 / 07:23 pm

Anil singh kushwah

हरदुआ सारसबाहु का नाला उफनाने से रैपुरा-शाहनगर मार्ग घंटों रहा बंद

15 दिन बाद फिर झमाझम: हरदुआ सारसबाहु का नाला उफनाने से रैपुरा-शाहनगर मार्ग घंटों रहा बंद
पन्ना. जिले में करीब एक पखवाड़े से रुका बारिश का सिलसिला बीती शाम से फिर शुरू हो गया है। रात को झमाझम बारिश के बाद बुधवार को दिन में भी रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के कारण जलस्रोतों का स्तर फिर बढ़ गया। हरदुआ सारसबाहू नाले के उफान पर आने से शाहनगर-रैपुरा मार्ग कई घंटों के लिए बंद रहा। वहीं रैपुरा के ही सगौनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे बुजुर्ग दंपती की मौके पर मौत हो गई।
खेत में थे किसान दंपती, आ गई मौत
क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात हुई बारिश में बाघवार ग्राम पंचायत के सागौनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सगौनी निवासी भगोना आदिवासी पिता दरवारी आदिवासी (62) और हल्की बाई पति भगोना आदिवासी (61) खेत में मकान बनाकर खेती कर करते थे। मंगलवार-बुधवार की रात को गरज-जमक के साथ बारिश होने लगी। तेज बारिश होने पर वे बाहर फैला समान उठाने गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। सुबह जब परिवार के लोग खेत पहुंचे तो घटना की जानकारी लगी। बाद में परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले में अब तक 961 मिमी. औसत बारिश
इस मानसून सीजन में अब एक जून से 961.7 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई। जिले में अब तक सबसे अधिक 1371 मिमी. औसत बारिश पवई वर्षामापी केंद्र में और सबसे कम 672.8 मिमी. देवेंद्रनगर क्षेत्र में हुई। इसके अलावा पन्ना वर्षामापी केंद्र में 890.6 मिमी., गुनौर में 762.8, अमानगंज में 1058.9, सिमरिया में 1153.9, शाहनगर में 899.2, रैपुरा में 1076.7 मिमी. और अजयगढ़ में 770.2 मिमी. औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।
कई फीट ऊपर नाला
दो दिनों से क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते हरदुआ सारसबाहू का नाला उफान पर आ गया। इससे रैपुरा-शाहनगर मार्ग अवरुद्ध हो जाने से करीब आधा दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हुए। क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार को 115 मिमी. से भी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। 24 घंटे से हो रही बारिश से नाला सड़क से कई फीट ऊपर से बहने लगा। इससे रैपुरा-शाहनगर मार्ग में पडऩे वाले गांव हरदुआ गीजर, डोभा, मूरता, सुर्रा, बघनरवा, मलघन, बोरी ग्राम का संपर्क टूट गया है। वहीं कई राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते दिखे। कई पानी कम होने के इंतजार में खड़े रहे।
रुपझिर में घरों में घुसा बारिश का पानी
क्षेत्र अंतर्गत 24 घंटे से बारिश जारी है । बाढ़ की आशंका को देखते हुए स्थानीय अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान पाया गया कि ग्राम रुपझिर में पुरुषोत्तम लोधी के घर में बारिश की वजह से पानी भर गया । सूचना पर तहसीलदार चंद्रमणि सोनी मौके पर पहुंचे और घर से पानी निकलवाया। घर में पानी दोबारा न जाने पाए इसके लिए उन्होंने अस्थाई रूप से नाली का भी बनवाई।
अमागनंज क्षेत्र में बाढ़ के हालत
क्षेत्र में 24 घंटों से हो रही बारिश से सीजन में दूसरी बार बाढ़ के हालात बन गए हैं। क्षेत्र की सुनार, केन और व्यारमा नदी में बहुत ज्यादा पानी होने से पानी पुल छूकर जा रहा है। अमानगंज में मिढासन नदी में धार बंद चल रही है। पानी अभी सामान्य स्थिति में हैं।

Hindi News / News Bulletin / आसमानी आफत: रैपुरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.