फैक्ट्री में चल रही थीं दुकानें
अल्पना टॉकीज तिराहा से स्टेशन के सामने की पूरी लाइन नर्मदा आइस फैक्ट्री की जमीन पर स्थित थी। यहां फर्नीचर से लेकर खानपान, रेलवे टिकट व अन्य दुकानें थीं। सिोमवार को ये रास्ता पूरा बंद रखकर इन्हें तोड़ा गया। 29 दुकानों की जगह मंगलवार को मेट्रो रेल कारपोरेशन अपने अधीन कर लेगा। शेड लगाकर काम शुरू करेगा। लोगों से कहा कि वे अपना जरूरी सामान ले जाएं, बाद में फिर दिक्कत आएगी।
अल्पना टॉकीज तिराहा से स्टेशन के सामने की पूरी लाइन नर्मदा आइस फैक्ट्री की जमीन पर स्थित थी। यहां फर्नीचर से लेकर खानपान, रेलवे टिकट व अन्य दुकानें थीं। सिोमवार को ये रास्ता पूरा बंद रखकर इन्हें तोड़ा गया। 29 दुकानों की जगह मंगलवार को मेट्रो रेल कारपोरेशन अपने अधीन कर लेगा। शेड लगाकर काम शुरू करेगा। लोगों से कहा कि वे अपना जरूरी सामान ले जाएं, बाद में फिर दिक्कत आएगी।
31 दुकानों को खाली करने नए साल तक का समय
यहां चिन्हित कुल 60 दुकानों में से 31 अभी हटाना बाकी है। इनसे भी चर्चा चल रही है। प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि अभी दो दिन कार्रवाई नहीं होगी। लोगों को खुद ही अपनी दुकान खाली कर शिफ्ट करने का कहा है, यदि वे खाली नहीं करते हैं तो फिर इन्हें हटाया जाएगा।
यहां चिन्हित कुल 60 दुकानों में से 31 अभी हटाना बाकी है। इनसे भी चर्चा चल रही है। प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि अभी दो दिन कार्रवाई नहीं होगी। लोगों को खुद ही अपनी दुकान खाली कर शिफ्ट करने का कहा है, यदि वे खाली नहीं करते हैं तो फिर इन्हें हटाया जाएगा।
एक दुकान से निकला 40 ट्रक सामान
यहां एक फर्नीचर की दुकान ने प्रशासन को परेशान कर दिया। फर्नीचर मालिक आखिर तक समझाइश में लगा रहा, लेकिन जब देखा की कार्रवाई होना है तो दुकान खाली करने की जिम्मेदारी प्रशासन को दे दी। स्थिति ये रही कि 11 बजे तक अन्य दुकानें कमोबेश खाली हो गई थी, लेकिन फर्नीचर की दुकान से सामान शिफ्ट करने प्रशासन को दिनभर लग गया। 40 ट्रक सामान यहां से निकालकर दुकानदार के बताए हुई जगह पर भिजवाया गया।
यहां एक फर्नीचर की दुकान ने प्रशासन को परेशान कर दिया। फर्नीचर मालिक आखिर तक समझाइश में लगा रहा, लेकिन जब देखा की कार्रवाई होना है तो दुकान खाली करने की जिम्मेदारी प्रशासन को दे दी। स्थिति ये रही कि 11 बजे तक अन्य दुकानें कमोबेश खाली हो गई थी, लेकिन फर्नीचर की दुकान से सामान शिफ्ट करने प्रशासन को दिनभर लग गया। 40 ट्रक सामान यहां से निकालकर दुकानदार के बताए हुई जगह पर भिजवाया गया।