समाचार

दुकान खोलकर अंदर पहुंचा दुकानदार, सामने फन फैलाए बैठा था विशाल कोबरा, Video

cobra rescue : सांप की फुसकार सुनकर दुकानदार को शक हुआ, जिसपर दुकानदार ने आसपास गौर से देखा तो कोबरा की पूंछ उसे नजर आई।

शिवपुरीJul 14, 2024 / 04:59 pm

Faiz

cobra rescue : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सिंधिया छत्री के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित एक दुकान में विशाल कोबरा मिला। सांप की फुसकार सुनकर दुकानदार को शक हुआ, जिसपर दुकानदार ने आसपास गौर से देखा तो कोबरा की पूंछ उसे नजर आई, जिसके बाद वो दौड़ लगाकर आवाज लगाते हुए दुकान से बाहर भाग निकला।
आसपास मौजूद लोगों ने जब दुकानदार से इस तरह दुकान से बाहर आने का कारण पूछा तो उसने दुकान के भीतर ही हकीकत उन्हें भी बताई। फिर क्या था दुकानदार बाहर और सांप अंदर।

यह भी पढ़ें- 2 ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जलने से एक युवक की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से झलसे

कोबरा का रेस्क्यू ऑपरेशन

काफी देर तक दुकानदार दुकान के बाहर ही बैठा रहा। कुछ समय बाद नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को सूचित कर बुलाया गया। दुकान में पहुंची और दुकान के अंदर से कोबरा को पकड़कर बाहर लाई। फिलहाल, कोबरा को नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया।

Hindi News / News Bulletin / दुकान खोलकर अंदर पहुंचा दुकानदार, सामने फन फैलाए बैठा था विशाल कोबरा, Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.