हालांकि शिवराजसिंह अपनी सीमाएं जानते हैं और हर फोरम पर पीएम नरेंद्र मोदी को महानायक बताते हैं पर यह भी सच है कि उनकी लाड़ली बहना योजना ने खासा कमाल किया है। खास बात यह है कि शिवराजसिंह चौहान के मन में अभी भी लाड़ली बहना ladli behana ही है। वे दिल्ली जाकर भी बहनों के हित में काम करने की बात करते हैं।
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: शिवराजसिंह चौहान को बनाएं एनडीए का पीएम! दिग्गज नेता के ट्वीट ने मचाई हलचल यह भी पढ़ें : कांग्रेस का बड़ा फैसला, एमपी की कार्यकारिणी भंग, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष को बुलाया दिल्ली
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विदिशा Vidisha Loksabha Seat में शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जो उदबोधन दिया, उसकी खूब चर्चा हो रही है। 8 लाख से भी ज्यादा मतों से जीतने के बाद माधवगंज चौराहे पर उमड़े लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “विदिशा मेरा परिवार है। मैंने यहां नेता बनकर नहीं बल्कि मामा, भैया बनकर काम किया है।” उन्होंने यहां भी लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया।
अपने गृह क्षेत्र में महिलाओं से रूबरू शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं दिल्ली जरूर जा रहा हूं पर विदिशा वालों को यूं ही नही छोड़ दूंगा। मेरा सपना मध्यप्रदेश की बहनों को लखपति बनाना है, मैं पीछा नहीं छोड़ूंगा। शिवराजसिंह चौहान ने यहां लखपति दीदी बनाने का वादा दोहराया, उन्होंने कहा कि लखपति दीदी बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
शिवराज सिंह चौहान अब दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे विपक्ष पर जमकर हमला कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 99 सीट लाने वाले जश्न मना रहे हैं और सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इतिहास रचने जा रहे हैं। वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं और उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा।