समाचार

Sewerage project: निर्माण कम्पनी को फिर मिला तीन माह का अतिरिक्त समय

– अब तक छठवीं बार बढ़ाई जा चुकी है समय सीमा
– मल जल के ट्रीटमेंट के लिए करना पड़ेगा इंतजार

छिंदवाड़ाSep 09, 2024 / 10:41 am

prabha shankar

Sewerage project

शहर के रहवासियों के घरों से निकलने वाले मल-जल के ट्रीटमेंट के लिए अभी समय लग सकता है। अभी भी शहर में 27 किलोमीटर सीवरेज लाइन डाली जानी बाकी है। अब तक सीवरेज कंपनी शहर में 241 किमी सीवर लाइन डाल चुकी है। जबकि कुल 268 किमी की लाइन डाली जानी है। शेष कार्य के लिए कंपनी को एक बार फिर तीन माह का समय और दिया गया है। 30 सितंबर तक की समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। हालांकि तीन माह में 27 किमी सीवर लाइन डाला जाना काफी मुश्किल माना जा रहा है। बीते दो माह जुलाई एवं अगस्त में शहर में पांच किमी सीवर लाइन ही डाली जा सकी है। उल्लेखनीय है कि शहर के मल जल को ट्रीट करके उससे मल एवं जल को अलग-अलग करके दोनों का इस्तेमाल करने की योजना करीब 200 करोड़ रुपए की है। अब तक करीब 135 करोड़ रुपए के काम हो चुके हैं।

ऐसे बढ़ी समय सीमा

  • काम शुरू करके समाप्त करने की सीमा – जुलाई 2017 से जून 2020 तक
  • पहली बार 2 साल बढ़ी सीमा – जुलाई 2020 से जून 2022 तक
  • दूसरी बार बढ़ा 6 माह का समय – जुलाई 2022 से दिसंबर 2022 तक
  • तीसरी बार बढ़ा 9 माह का समय – जनवरी 2023 से सितंबर 2023 तक
  • चौथी बार बढ़ा 6 माह का समय – अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक
  • पांचवी बार बढ़ा 6 माह का समय – अप्रेल 2024 से सितंबर 2024 तक
  • छठवीं बार बढ़ा 3 माह का समय – अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक

बिजली का हो चुका है कनेक्शन

सर्रा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं कोलाढाना पंपिंग स्टेशन को हाईवोल्टेज बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है। एसटीपी सर्रा में 900 केवीए, कोलाढाना पंपिंग स्टेशन में 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा चुका है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में 25500 मकानों को सीवर लाइन का लाभ मिलेगा, लेकिन ट्रायल शुरुआत 15000 कनेक्शनों के साथ हो जाएगी। अगस्त 2024 तक 14300 मकानों को सीवर लाइन से जोड़ा जा चुका है। सिर्फ 700 कनेक्शन और होते ही, ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत छह माह में दो बार ट्रायल रन की तैयारी टाली जा चुकी है।
इनका कहना है
कंपनी को काम पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है, लेकिन सीवरेज कंपनी ने ट्रायल के लिए 30 सितंबर का समय दिया है, इस तिथि तक तय लक्ष्य पूरा होने के बाद ट्रायल रन किया जाएगा।- सीपी राय, आयुक्त नगर निगम

Hindi News / News Bulletin / Sewerage project: निर्माण कम्पनी को फिर मिला तीन माह का अतिरिक्त समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.