समाचार

जयपुर में चोरी गए मोबाइल से सात लाख पार

जयपुर में भीलवाड़ा के रोडवेज कर्मी के चोरी गए मोबाइल से अज्ञात बदमाशों ने दो बैंक खातों से सात लाख अधिक की नकदी उड़ा ली।

भीलवाड़ाJul 26, 2024 / 01:21 pm

Narendra Kumar Verma

भीलवाड़ा। जयपुर में भीलवाड़ा के रोडवेज कर्मी के चोरी गए मोबाइल से अज्ञात बदमाशों ने दो बैंक खातों से सात लाख अधिक की नकदी उड़ा ली। जयपुर की सोडाला पुलिस अब मामले को दर्ज करने से कतरा रही है।
भीलवाड़ा के बापूनगर निवासी एवं रोडवेजकर्मी दिनेश कोठारी विभागीय कार्य से जयपुर में है। 19 जुलाई की शाम को जयपुर के सोडाला सर्कल पर अज्ञात ने मोबाइल चुरा लिया। इसकी जानकारी कोठारी ने टेलीफोन व मोबाइल कम्पनी को दी और ऑनलाइन भुगतान नहीं होने को लेकर बैंक को सूचना दी। कोठारी ने बताया कि मोबाइल चोरी होने को लेकर सोडाला थाने को रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
कोठारी ने बताया कि सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचने के बाद अपने दोनों बैंक पहुंचा। पता चला कि मोबाइल से यूपीआई पिन की मदद से साइबर बदमाशों ने 19 जुलाई से 21 जुलाई तक दोनों खातों से 18 ट्रांजेक्शन किए और कुल 7 लाख सात हजार से अधिक राशि निकाल ली। इनमें कुछ ट्रांजेक्शन ईमित्र, पेटीएम से भी हुए। इनमें अधिकांश ट्रांजेक्शन अलग अलग नाम से है।
कोठारी ने भीलवाड़ा के साइबर थाने में रिपोर्ट दी। कोठारी ने बताया कि गुरुवार को जयपुर पहुंच सोडाला थाने से मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने को फिर कहा, लेकिन मुकदमा दर्ज करने बजाए रिपोर्ट गुमशुदगी में ली गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / जयपुर में चोरी गए मोबाइल से सात लाख पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.