scriptSatta and liquor scam in CG: सट्टा और शराब घोटाले में संलिप्त शातिरों पर शिकंजा जल्द, ED और EOW के अधिकारी तैयारियों में जुटे | Satta and liquor scam in CG: ED and EOW strict in satta and liquor scam case | Patrika News
समाचार

Satta and liquor scam in CG: सट्टा और शराब घोटाले में संलिप्त शातिरों पर शिकंजा जल्द, ED और EOW के अधिकारी तैयारियों में जुटे

Satta and liquor scam in CG: प्रदेश में महादेव सट्टा और शराब घोटाले से जुड़े लोगों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। ईडी और ईओडब्ल्यू के अधिका​रियों ने दर्जनभर लोगों की सूची तैयार कर ली है।

रायपुरAug 23, 2024 / 01:01 pm

Laxmi Vishwakarma

Satta and liquor scam in CG
Satta and liquor scam in CG: महादेव सट्टा और शराब घोटाले में संलिप्त शातिर खिलाड़ियों पर जल्द कसेगा शिकंजा। ईडी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी इसकी कवायद में जुटे हुए हैं। संदेह के दायरे में आने वाले दर्जनभर लोगों की सूची तैयार की गई है। उक्त लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App Case: महादेव बुक के OTP सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई, 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्त

Satta and liquor scam in CG: 25 से ज्यादा लोग न्यायिक रिमांड पर

बताया जाता है कि हाईकोर्ट से 16 याचिकाएं खारिज होने के बाद घोटाले में शामिल लोगों को भूमिका को चिन्हांकित कर लिया गया है। इसमें ज्यादातर लोग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वालों के साथ ही (Satta and liquor scam in CG) इस घोटाले में जेल भेजे गए लोगों के करीबी लोग शामिल हैं। हालांकि दोनों ही प्रकरण में 25 से ज्यादा लोग न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं।

सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा को ईओडब्ल्यू ने रिमांड पर

इस प्रकरण में अब गिरफ्त में नहीं आने वाले लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर तलब किया जाएगा। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर छापेमारी होगी। बता दें कि हाईकोर्ट से याचिका खारिज होते ही सबसे पहले सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा को ईओडब्ल्यू ने रिमांड पर लिया गया है। प्रोटेक्शन वारंट पर जेल से कोर्ट में पेश करते ही गिरफ्तार करने के बाद रिमांड आवेदन लगाया गया।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App Scam: महादेव सट्टा ऐप में बड़ा खुलासा, 200 बैंक खातों से हो रहा था पैसों का लेन-देन

हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार

Satta and liquor scam in CG: ईडी और ईओडब्ल्यू की टीम सट्टा एवं शराब घोटाला में लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन, याचिका खारिज होने के बाद जांच एजेंसी ने अपने विवेचना का दायरा बढ़ा दिया है। जिन लोगों को पूछताछ कर छोड़ा गया था दोबारा नोटिस देने की तैयारी चल रही है। (Satta and liquor scam in CG) अब तक मिले इनपुट के आधार पर पूछताछ कर बयान लिया जाएगा। इसके आधार बडे़ खिलाड़ियों और सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर हाथ डाला जाएगा।
शराब घोटाले में राज्य सरकार को सीधे राजस्व का नुकसान पहुंचाने के कारण इसकी प्राथमिकता के साथ जांच की जा रही है। इस पूरे खेल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुडे़ कारोबारी और पूर्व एवं वर्तमान ब्यूरोक्रेट को जांच के दायरे में रखा गया है। सट्टा प्रकरण में पैनल ऑपरेटरों से मिली जानकारी के आधार पर उन लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई गई है।

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

महादेव सट्टेबाजी मामले में ED की कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार जारी है। ऑनलाइन सट्टेबाजी/गेमिंग धोखाधड़ी में लगातार लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

अब CBI के हवाले महादेव सट्टा ऐप की जांच

साय सरकार ने महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौंप दी है। इससे अब कई बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / News Bulletin / Satta and liquor scam in CG: सट्टा और शराब घोटाले में संलिप्त शातिरों पर शिकंजा जल्द, ED और EOW के अधिकारी तैयारियों में जुटे

ट्रेंडिंग वीडियो