कोंस्टास और बुमराह भिड़े
दरअसल दिन की आखिरी गेंद खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खब्बू सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा काफी वक़्त ले रहे थे। जैसे ही बुमराह ने रन अप लेना शुरू किया। ख्वाजा ने इशारा किया की वो तैयार नहीं हैं। इसपर नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े कोंस्टास ने बुमराह कुछ कहा। जिसके बाद भारतीय कप्तान गुस्से में उनकी ओर बढ़े। लेकिन अंपायर ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया।दिन की आखिरी गेंद पर ख्वाजा आउट
इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कुछ इशारा किया और बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद डाली। गेंद ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप पर खड़े केएल राहुल के हाथों में गई। इसके बाद बुमराह जोर से कोंस्टास की ओर बढ़े और चीखते हुए नज़र आए। तभी दूर से कोहली दौड़ते हुए आए और कोंस्टास के सामने से चीखते हुए गुजरे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा भी ऐसा ही कुछ करते हुए नज़र आए। कुछ सेकेंड में पूरी टीम ने कोंस्टास को घेर लिया। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम से अब भी 176 रन पीछे है। भारत ने पहली पारी में 72.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। टीम के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारू पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार, मिचेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस, नाथन लयन और मिचेल स्टार्क ने एक – एक विकेट झटके हैं।