समाचार

गुस्से में कोंस्टास की ओर बढ़े जसप्रीत बुमराह, फिर कोहली और भारतीय टीम ने किया कुछ ऐसा, Video हो गया वायरल

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा से जल्द गेंद खेलने के लिए तैयार होने को कहा तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम कोंस्टास उनसे बहस करने लगे। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की ओर बढ़ ही रहे थे कि अंपायर ने उन्हें बीच में आकर रोक दिया।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 02:27 pm

Siddharth Rai

Jasprit Bumrah vs Sam Konstas, India vs Australia 5th test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद पर जोरदार ड्रामा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच गर्मा-गर्मी देखें को मिली। इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोंस्टास और बुमराह भिड़े

दरअसल दिन की आखिरी गेंद खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खब्बू सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा काफी वक़्त ले रहे थे। जैसे ही बुमराह ने रन अप लेना शुरू किया। ख्वाजा ने इशारा किया की वो तैयार नहीं हैं। इसपर नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े कोंस्टास ने बुमराह कुछ कहा। जिसके बाद भारतीय कप्तान गुस्से में उनकी ओर बढ़े। लेकिन अंपायर ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया।

दिन की आखिरी गेंद पर ख्वाजा आउट

इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कुछ इशारा किया और बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद डाली। गेंद ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप पर खड़े केएल राहुल के हाथों में गई। इसके बाद बुमराह जोर से कोंस्टास की ओर बढ़े और चीखते हुए नज़र आए। तभी दूर से कोहली दौड़ते हुए आए और कोंस्टास के सामने से चीखते हुए गुजरे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा भी ऐसा ही कुछ करते हुए नज़र आए। कुछ सेकेंड में पूरी टीम ने कोंस्टास को घेर लिया।
ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम से अब भी 176 रन पीछे है। भारत ने पहली पारी में 72.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। टीम के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारू पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार, मिचेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस, नाथन लयन और मिचेल स्टार्क ने एक – एक विकेट झटके हैं।

#BGT2025 में अब तक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

Hindi News / News Bulletin / गुस्से में कोंस्टास की ओर बढ़े जसप्रीत बुमराह, फिर कोहली और भारतीय टीम ने किया कुछ ऐसा, Video हो गया वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.