प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई हुए होनहार 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल में सभी खिलाडिय़ों ने प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। जिनमें सब यूथ कैटेगरी में आराध्या सिंह राजपूत, आंशिका सिंह राजपूत, स्वर्णिमा तोमर, अक्षय दीप सोनी, अनमोल जैन, रुद्र प्रताप सिंह और यूथ कैटेगरी में आर्यन सोनी, श्रेष्ठ पचौरी, आदर्श साहू, महिमा पटेल प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।
प्रतिभा और अर्पित एयर पिस्टल में क्वालीफाई सीनियर एयर पिस्टल महिला में प्रतिभा सिंह एवं अर्पित प्रजापति ने सीनियर पुरुष एयर पिस्टल कैटेगरी में प्री-नेशनल क्वालीफाई किया। प्रतिभा सिंह ने प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
13 साल की यरूषा ने 4 कांस्य पदक जीते यरूषानाथाइल ने ओपन साइट राइफल शूटिंग के 4 इवेंट में भाग लिया और चारों कैटेगरी सब यूथ, यूथ, जूनियर एवं सीनियर में 4 कांस्य पदक जीते। यरुषा अभी 13 साल की हैं और शूटिंग में सागर का नाम लगातार रोशन कर रही हैं।
प्रदेश के टॉप 10 में जगह बनाई ओपन साइट राइफल इवेंट में आदेश जैन, मोक्ष ठाकुर, अचल मिश्रा, हिरल दुबे, श्रेय पाठक, यश साहू ने प्रदेश के टॉप 10 में जगह बनाई। खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, अखिलेश्वर प्रसाद दुबे, शैलेश केशरवानी, डॉ. नईम खान, मधुर पुरोहित, नीरज यादव, प्रदीप अबिद्रा, संजय दादर, डॉ. गणेश चौबे, नितिन साहू, हरिकांत तिवारी, शुभम राठौर, मनीष मिश्रा, माइकल नैथिएल, सारांश मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।