समाचार

सागर के अक्षत होंगे मप्र अंडर-23 टीम के कप्तान, आर्यन दूसरी बार रणजी टीम में शामिल

क्रिकेट में सागर डिवीजन को 2 बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। जिसमें सागर डिवीजन के कप्तान को मप्र अंडर-23 क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है तो एक खिलाड़ी का चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है।

सागरOct 13, 2024 / 12:04 pm

Madan Tiwari

– क्रिकेट में सागर को मिलीं 2 बड़ी उपलब्धियां :- पिछले साल आयोजित हुए टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन पर हुए चयनित

सागर. क्रिकेट में सागर डिवीजन को 2 बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। जिसमें सागर डिवीजन के कप्तान को मप्र अंडर-23 क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है तो एक खिलाड़ी का चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है। बीसीसीआई ने सत्र 2024-25 के लिए अपने सभी टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया तो यहां मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने भी अपनी टीम की घोषणा करते हुए टीम का कैंप इंदौर में आयोजित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रणजी ट्रॉफी के बाद अब एमपीसीए ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू (चार दिवसीय) ट्रॉफी के लिए पंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान सागर डिवीजन के सीनियर टीम के कप्तान अक्षत रघुवंशी को सौंपी गई है।

– इसलिए बने मप्र टीम के कप्तान

अक्षत रघुवंशी की कप्तानी में लगातार दो साल से सागर डिविजन की टीम एम वाय मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। यह ट्रॉफी एसपीसीए आयोजित करता है। इसमें अक्षत रघुवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा माधव राव सिंधिया ट्रॉफी (वनडे), जेएन भाया (टी -20) टूर्नामेंट के अलावा एमपीएल व बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मध्यप्रदेश की टीम की कमान सौंपी गई है।

– यह मप्र अंडर-23 की नई टीम

अक्षत रघुवंशी (कप्तान), विकास शर्मा (विकेट कीपर), चंचल राठौर, शुभम कुशवाह, अनिकेत वर्मा, अहम अकील, सुमित कुशवाह (विकेट कीपर), आर्यन देशमुख, अधीर प्रताप सिंह, सौम्य पांडे, युवराज नेमा, पारूष मंडल, अक्षय शर्मा, रामवीर गुर्जर व माधव तिवारी।

– आर्यन लगातार दूसरे साल रणजी खेलेंगे

एमपीसीए ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। जिसमें सागर डिविजन के हरफनमौला खिलाड़ी आर्यन पांडे को शामिल किया गया है। आर्यन पिछले सत्र में भी मध्यप्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे, जिसमें वे सेमीफाइनल मुकाबले तक खेले थे। पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी और एमपीसीए द्वारा आयोजित एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी, माधव राव सिंधिया ट्रॉफी व जेएन भाया ट्रॉफी में किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण ही आर्यन का लगातार दूसरे साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए मध्यप्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / सागर के अक्षत होंगे मप्र अंडर-23 टीम के कप्तान, आर्यन दूसरी बार रणजी टीम में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.