scriptसदर बाजार : भटकते पशुओं को पकड़ने पहुंची टीम पर हमला | Patrika News
समाचार

सदर बाजार : भटकते पशुओं को पकड़ने पहुंची टीम पर हमला

अहमदाबाद शहर के सदर बाजार इलाके में शनिवार को भटकते पशुओं को पकड़ने गई महानगरपालिका की पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम पर कुछ पशुपालकों ने हमला कर दिया। हमले में घायल हुए सीएनसीडी की टीम के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

अहमदाबादJun 15, 2024 / 10:51 pm

Omprakash Sharma

घायल टीम के सदस्य अस्पताल में भर्ती, एक आरोपी को पकड़ा

अहमदाबाद शहर के सदर बाजार इलाके में शनिवार को भटकते पशुओं को पकड़ने गई महानगरपालिका की पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम पर कुछ पशुपालकों ने हमला कर दिया। हमले में घायल हुए सीएनसीडी की टीम के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, अन्य की तलाश की जा रही है।सीएनसीडी के अनुसार इन दिनों शहर में पशु रखने वाले लोगों के यहां लाइसेंस की जांच की जा रही है। शनिवार को राजेश चौहाण की अगुवाई में टीम बापूनगर इलाके में पशुपालकों के यहां जांच में जुटी थी। इस दौरान सूचना मिली कि सदर बाजार विस्तार में 10 से 15 मवेशियों का टोला सड़क पर है। सूचना के आधार पर टीम सदर बाजार स्थित बाला हनुमान तीन रास्ता पर पहुंची। जहां मवेशियों को पकड़ने का टीम प्रयास कर रही थी कि कुछ लोगों ने अवरोध पैदा करते हुए सदस्यों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए गए हमले में टीम के कुछ सदस्य घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से नूर शेख नामक सदस्य के सिर के अलावा पैर और हाथ में भी चोट आई है। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची शाहीबाग पुलिस ने सरदार नगर निवासी धर्मेश बाबा रबारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य लोग वहां से फरार हो गए। राजेश चौहाण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज भी किया है।

Hindi News / News Bulletin / सदर बाजार : भटकते पशुओं को पकड़ने पहुंची टीम पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो