क्षेत्र में इस बार अगस्त माह में हुई जबरदस्त बारिश से स्टेट हाईवे 55 थानागाजी अजबगढ़ मुख्य सड़क पर राउप्रावि राशिका की ढाणी के समीप सीसी सड़क से लगती डामर सड़क से खेतों का पानी लगातार करीब 2 महीने तक बहता रहने से टूट गई। उक्त स्टेट हाईवे की सड़क धंस गई। सड़क के धंसने से उक्त स्थान पर सड़क के दोनों तरफ बड़े गड्ढे बन गए। आए दिन कोई न कोई ट्रक या ट्रैक्टर इस सड़क के गड्ढे में धंस जाता है, जिसे निकालने में वाहन चालकों को बडी मशक्कत करनी पड़ती है।
बढ़ रही परेशानी कभी-कभी तो परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि उक्त गड्ढ़ों में फंसे ट्रक या ट्रैक्टर को निकालने के लिए जेसीबी या क्रेन तक मंगवानी पड़ती है। बीते रविवार को उक्त गड्ढों में एक ट्रक फंस गया था जो कई घण्टों की मशक्कत के बाद निकाला जा सका था। सोमवार सुबह भी करीब सवा 6 बजे कस्बे थानागाजी की ओर से ईंटे लेकर आ रहा ट्रैक्टर उक्त गड्ढ़ों में फंस गया था। ट्रैक्टर चालक व ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से करीब 3 घण्टे की मशक्कत से इसे बाहर निकाला। इस सड़क से हजारों वाहन दिन भर में आते जाते है। आए दिन इसी तरह गाड़ियां इन गड्ढ़ों में फंसने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो धीरे-धीरे पूरी सड़क धंस जाएगी। क्योंकि प्रत्येक दिन हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां इस सड़क से गुजरती है।
बड़ी दुर्घटना की संभावना सड़क के धंसने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण, वाहन चालकों ने पीडब्ल्यूडी से उक्त गड्ढे को भरवा सड़क मरम्मत की मांग की है। साथ ही बताया कि सड़क धीरे-धीरे धंस रही है। सड़क की मरम्मत अगर जल्द न कराई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।