जिंदगी से जुड़ी किसी चीज को अब भूलना मुमकिन ही नहीं नामुमिकन होगा, क्यूंकि भीलवाड़ा के युवा इंजीनियर राकेश जैन (पाटनी) ने एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक गैजेट याने डिवाइस तैयार किया है, जोकि घर व स्कूल से लेकर कॉलेज में मददगार के रूप में काम करेगा। जैन का दावा है कि यदि कोई व्यक्ति भूलना चाहेगा तो भी गैजेट उसे नहीं भूलने देगा
भीलवाड़ा•Jan 22, 2025 / 12:14 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / राकेश जैन का गैजेट डिवाइस, भूलने पर भी नहीं देगा भूलने