17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेस्टिनेशन वैडिंग और लग्जरी गेटअवे के रूप में राजस्थान ने बनाई पहचान

स्टर्लिंग के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से आता है जो शानदार ऑक्यूपेंसी रेट और प्रीमियम पेशकश के चलते संभव हुआ है।

2 min read
Google source verification

स्टर्लिंग के लिए राजस्थान बना प्रमुख ग्रोथ मार्केट

जयपुर. राजस्थान ने हाल के वर्षों में डेस्टिनेशन वैडिंग, हनीमून और लग्जरी गेटअवे के रूप में भी अपनी प्रमुख पहचान बनाई है। यह कहना है स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स लिमिटेड के एमडी व सीईओ विक्रम ललवानी का। उन्होंने बताया कि राजस्थान स्टर्लिंग के लिए प्रमुख ग्रोथ मार्केट है और कंपनी यहां वैडिंग्स के अलावा बिजनेस स्टे के अवसरों को टटोल रही है। यह विस्तार देश-विदेश के उन ग्राहकों की ओर से लगातार बढ़ती मांग के अनुरूप है जो राजस्थान के अलग-अलग पहलुओं के अनुभवात्मक सफर पर जाना चाहते हैं। विरासत, संस्कृति, खान-पान और अनोखे प्रादेशिक अनुभवों के लिहाज से राजस्थान में अभूतपूर्व विविधता मिलती है।
स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने राजस्थान में अपनी विस्तार योजना पर आगे बढ़ते हुए अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाया है। राज्य में दो साल पहले स्टर्लिंग की केवल दो प्रॉपर्टी थीं और आज यह आंकड़ा नौ तक पहुंच चुका है। कंपनी के पोर्टफोलियो में हाल में स्टर्लिंग विलास जवई और स्टर्लिंग रुद्राक्ष जैसलमेर को शामिल किया गया है जिन्हें 2024-25 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया गया था और ये भारत में तेजी से बढ़ रहे वाइल्डलाइफ एवं डेज़र्ट हेरिटेज टूरिज़्म सेक्टर्स का भरपूर लाभ उठाने के मकसद से शुरू किए गए हैं।

माइस का राजस्व में बड़ा योगदान
स्टर्लिंग के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से आता है जो शानदार ऑक्यूपेंसी रेट और प्रीमियम पेशकश के चलते संभव हुआ है। क्यूरेटेड, हाइ एंड ट्रैवल अनुभवों की बढ़ती मांग के चलते इस क्षेत्र के विकास की संभावना भी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा, राजस्थान में वैडिंग और माइस (MICE) सेग्समेंट भी स्टर्लिंग के राजस्व में अच्छा योगदान करते हैं, खासतौर से माउंट आबू, उदयपुर, जैसलमेर और रणथंभौर में इस लिहाज से स्थिति काफी अच्छी है।

एडीआर में मजबूत जारी
पिछले वित्त वर्ष में, स्टर्लिंग राजस्थान पोर्टफोलियो ने बढ़ते एडीआर और मजबूत प्रत्यक्ष बुकिंग्स की बदौलत अपने राजस्व में काफी बढ़त दर्ज करायी। राजस्थान की समृद्ध जैव-विविधता और यहां गहन वाइल्डलाइफ अनुभवों की लगातार बढ़ रही मांग के चलते कंपनी रणथंभौर जैसी वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशंस पर ज़ोर दे रही है। स्टर्लिंग ऐसे क्यूरेटेड सफर को साकार कर रहा है जो मेहमानों को सफारी से परे ऐसे अनुभव दिलाए, जिनमें सांस्कृतिक और खानपान के गहन अनुभवों का मेल कराया गया हो। स्टर्लिंग ने अपनी नवाचारी पेशकश जैसे “व्हट-ए-ट्रिप”, जिसमें स्टे, फूड, ट्रांसफर और लोकल साइटसींग समेत क्यूरेटेड सर्किट पैकेज शामिल है, के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है।

स्टर्लिंग राजस्थान में फिलहाल नौ रेसोर्ट्स का संचालन कर रहा है…
स्टर्लिंग अरावली उदयपुर, स्टर्लिंग जयसिंहगढ़ उदयपुर और स्टर्लिंग बलीचा उदयपुर में हेरिटेज, स्टर्लिंग रीवाइल्ड सरिस्का, स्टर्लिंग बाघ रणथंभौर तथा स्टर्लिंग रतन विलास जवई में वाइल्डलाइफ, स्टर्लिंग पुष्कर में स्प्रिचुअल रिट्रीट्स, स्टर्लिंग माउंट आबू में हिल स्टेशन और स्टर्लिंग रुद्राक्ष जैसलमेर में डेज़र्टस्केप्स।