गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाती है। हर साल, कक्षा 7 और 8 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इस यात्रा में शामिल होने का मौका मिलता है। ये विद्यार्थी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सांस्कृतिक, खेलकूद, स्काउट और गाइड में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं।
इस पांच दिवसीय अंतर जिला शैक्षिक भ्रमण के लिए हर जिले से 24 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर मंजू शर्मा द्वारा अनुमोदित इस यात्रा को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ओमप्रकाश मीणा और सीओ स्काउट एवं गाइड प्रदीप सिंह ने स्वीकृति प्रदान की।
शिक्षा के साथ-साथ अन्य ज्ञान की वृद्धि
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ राज्य के परिवेश, भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक स्थिति, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों से परिचित करवाना है। इस यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा अन्य ज्ञान की वृद्धि करने का अवसर मिलेगा। सह प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि संयुक्त स्थानीय संघ के प्रधान एवं विधायक बांदीकुई भागचंद सैनी, उप प्रधान लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं सीबीईओ अंजना त्यागी, अशोक शर्मा, संतोष वर्मा, संयुक्त सचिव उषा जोशी, सहायक जिला कमिश्नर प्रभु दयाल गुर्जर, राम भरोसी मीणा और सविता मीणा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। सुरेश चंद शर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर कन्हैयालाल रलावता, क्वार्टर मास्टर कैलाशचंद्र सेन, उर्मिला शर्मा, रामकेश माली, मानप्रकाश शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित थे।