15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

बांसवाड़ा के भूंगड़ा में सबसे ज्यादा 115 और घाटोल में सबसे कम 13 एमएम बरसे मेघ

बांसवाड़ा के भूंगड़ा में सबसे ज्यादा 115 और घाटोल में सबसे कम 13 एमएम बरसे मेघ

Google source verification

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दी बारिश की चेतावनी, दिन में लगी रही बादलों की आवाजाही, रात की तुलना में दिन में कम दर्ज की गई बारिश

जिले में बारिश का दौर जारी है। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह के मध्य तकरीबन समूचे जिले में बारिश दर्ज की गई। कभी बौछारें तो कभी मूसलाधार का दौर जारी रहा। वहीं, मंगलवार दिन में आसमान साफ भी नजर आया। जहां दोपहर पूर्व कई स्थानों पर बरसात हुई तो बांसवाड़ा शहर में सुबह हल्की फुल्की और शाम को मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे पूर्व सोमवार शाम से मंगलवार सुबह के मध्य सबसे ज्यादा बारिश भूंगड़ा में 115 एमएम दर्ज की गई। जबकि सबसे कम बारिश घाटोल में सिर्फ 13 एमएम हुई।

https://www.patrika.com/banswara-news/rajasthan-mahi-dam-overflowing-stone-throw-away-good-news-for-baswara-18954835
इसके अलावा सज्जनगढ़ में 101, केसरपुरा 70, बागीदौरा में 51, सल्लोपाट में 66 और शेरगढ़ में 62 एमएम बरसात दर्ज की गई। जबकि मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक कुछ स्थानों में बारिश दर्ज की गई।

जारी रहेगी बरसात

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने बांसवाड़ा में आगामी सात सितंबर तक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है।

इतने बरसे बदरा

स्थान : बरसात

बांसवाड़ा : 2

केसरपुरा : 2

दानपुर :2

घाटोल : 0

भूंगड़ा : 0

जगपुरा : 0

गढ़ी : 0

लोहारिया : 0

अरथूना: 3

बागीदौरा : 6

शेरगढ़ : 7

सल्लोपाट : 3

कुशलगढ़ : 5

सज्जनगढ़ : 2

(मंगलवार दिन में दर्ज की गई बारिश एमएम में )