मानसून पहली बार अगस्त माह के अंतिम दिनों में वागड़- मेवाड़ पहुंचा, अरथूना और गढ़ी में सबसे ज्यादा बारिश
जिले में बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे से भी अधिक समय से रुक-रुक कर हल्की और तेज बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में वायुदाब घटाने का असर बांसवाड़ा तक पहुंचा और यहां मानसून सक्रिय हुआ है। मानसून पहली बार अगस्त माह के अंतिम दिनों में वागड़- मेवाड़ पहुंचा है। रविवार को दोपहर बाद तक गढ़ी, अरथूना और लोहारिया क्षेत्र में सबसे ज्यादा बरसात हुई। दोपहर तीन बजे तक की बात करें तो जिले में कुल 601 एमएम बरसात दर्ज की गई। इस मानसून की इस अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। विशेषकर मक्का, सोयाबीन और धान की फसलों को खासा फायदा पहुंचेगा। मौसम विभाग ने आगामी दिन में भी मानसून सक्रिय रहने की संभावना व्यक्त की है। उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर मध्यम तो कहीं- कहीं पर भारी बारिश की प्रबल संभावना है। 26 अगस्त को उदयपुर संभाग में कहीं- कहीं अति भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की है।
सुरवानिया डेम लबालब
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुरवानिया डेम लबालबबीती रात 3 बजे 10 गेट 6-6 फिट तक खोले गए। पानी की आवक जारी है। डेम के गेट खोलने से कई मार्ग बाधित हो चुके हैं।
नदी- नालों पर चली चादर
सोमवार रात भर बारिश होने के कारण जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं। कई पुलों और रपट पर चादर चलने से आवागमन बाधित हो गया है। वहीं, जिले के कुछ डेम भी के गेट खोले गए।
नहीं खिलेगी धूप, जारी रहेगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 अगस्त को भी बांसवाड़ा में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की बात कही जा रही है। ऐसी ही स्थिति डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में भी बनने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
दो-तीन जारी रहेगी बारिश
इस वर्ष के मानसूनी समय में मेवाड़ वागड़ में पहली दौर ऐसा आया, जिसमें अच्छी बरसात हुई है। इस दौर के सक्रिय होने का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब (निम्न वायुदाब) के यहां तक पहुंचने के कारण वर्षा हो रही है। इस वर्ष पहली बार हुआ कि बारिश अगस्त माह के अंतिम दिनों में वागड़- मेवाड़ में पहुंची है। दक्षिणी राजस्थान में यह वर्षा का छठा दौर है। अगले दो तीन दिनों तक यह दौर जारी रहने संभावना है। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। – प्रो . नरपत सिंह राठौड़ पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर
कहां-कितनी बरसात
स्थान : बारिश एमएम में
बांसवाड़ा : 36
केसरपुरा : 17
दानपुर : 24
घाटोल : 22
भूंगड़ा : 45
जगपुरा : 37
गढ़ी : 77
लोहारिया : 64
अरथूना : 87
बागीदौरा : 54
शेरगढ़ : 54
सल्लोपाट : 61
कुशलगढ़ : 24
सज्जनगढ़ : 19
कुल बारिश: 601
औसत : 42.92
बीते दिनों बांसवाड़ा में इतनी हुई बारिश
तारीख : कुल वर्षा एमएम : औसत
21 अगस्त : 91 : 6.5
22 अगस्त : 19 : 1.35
23 अगस्त : 448 : 32
24 अगस्त : 501 : 35.78
25 अगस्त : 601 : 42.92
ये रहा माहीडेम का स्तर
तारीख : स्तर मीटर में
21 अगस्त : 274.35
22 अगस्त : 274.45
23 अगस्त :274.60
24 अगस्त : 274.80
25 अगस्त : 275.20