समाचार

अहमदाबाद में शाम होते ही बारिश, कई जगहों पर एक इंच तक गिरा पानी

निचले इलाकों में जल जमाव

अहमदाबादAug 09, 2024 / 10:53 pm

Omprakash Sharma

निचले इलाकों में जल जमाव

अहमदाबाद शहर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को शाम होते ही झमाझम बारिश हुई। करीब एक घंटे से सवा घंटे तक हुई बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। शहर में अब तक मौसम की 17 इंच से अधिक बारिश हो गई। शाम करीब चार बजे से पांच बजे तक तक हुई बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।शहर के वासणा क्षेत्र में सबसे अधिक 33 मिलीमीटर (सवा इंच) बारिश दर्ज की गई। जबकि जोधपुर, बोडकदेव, कोतरपुर, साइंस सिटी एवं गोता में एक इंच के आसपास बारिश दर्ज की गई। राणिप में 20 मिलीमीटर, चांदलोडिया में 18, बोपल, चांदखेड़ा में 16 मिलीमीटर जबकि पालडी में 11 मिलीमीटर पानी बरसा।उत्तर जोन में मौसम की सबसे अधिक 22 इंच बारिशशहर के सात जोनों में से सबसे अधिक 22 इंच (549 मिलीमीटर) बारिश उत्तर जोन में दर्ज की गई है। इसके अलावा पूर्व जोन में 18.50 इंच, दक्षिण जोन में 18, दक्षिण पश्चिम में 17.25 इंच, पश्चिम में 16 इंच तथा मध्यजोन में 15.50 इंच के आसपास बारिश हुई है।आज वडोदरा व उत्तर गुजरात में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शनिवार को वडोदरा में और उत्तर गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महीसागर जिले में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। अहमदाबाद व गांधीनगर में कहीं कहीं हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / अहमदाबाद में शाम होते ही बारिश, कई जगहों पर एक इंच तक गिरा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.