समाचार

Railway News: रेलवे की सौगात, प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलेंगी इतनी ट्रेनें

Bhopal News: जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने यात्रियों का विशेष ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल सहित […]

भोपालJan 09, 2025 / 01:50 am

Mahendra Pratap

Symbolic Image (Pic: Social Media)


Bhopal News: जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने यात्रियों का विशेष ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल सहित जबलपुर मंडल के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि प्रदेश से भी लाखों लोग प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे। अब तक घोषित 40 ट्रेनों में से 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं। रेलवे ने 8 ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है।
कुंभ जाने के लिए प्रमुख ट्रेनें

09029 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप)
09030 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

07081 गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप

07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09031 उधना-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (2-2 ट्रिप)
09032 बलिया-उधना महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (4-4 ट्रिप)

09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
09017 वापी-गया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप)

09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (8-8 ट्रिप)
डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (04-04 ट्रिप) चलेगी।
रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (12 ट्रिप)

Hindi News / News Bulletin / Railway News: रेलवे की सौगात, प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलेंगी इतनी ट्रेनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.