अजमेर. मण्डल के अजमेर व दौराई स्टेशनों के मध्य समपार फाटक 2 पर आरयूबी निर्माण कार्य के कारण 13 व 14 जून को ट्रेफिक ब्लॉक लेने से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण के अनुसार अंडरपास निर्माण कार्य के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी। रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)– गाडी 09615, अजमेर-मारवाड जं. रेलसेवा 13 जून को रद्द रहेगी।
-गाडी 09616, मारवाड जं.- अजमेर रेलसेवा 14 जून को रद्द रहेगी। आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)– गाडी 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा 14 जून को जयपुर से रवाना होगी वह अजमेर तक संचालित होगी। अजमेर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।- गाडी 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा 14 जून को मारवाड़ जं. के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। मारवाड़ जं.-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
– गाडी 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 13 जून को श्रीगंगानगर से रवाना होकर निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. के स्थान पर वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में डेगाना, मेडता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा 13 जून को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर मारवाड जं.-अजमेर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जं.- जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। यह गाड़ी जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 14 जून को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड जं.-अजमेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-गाडी 14802, इंदौर- जोधपुर रेलसेवा 14 जून को इंदौर से रवाना होकर अजमेर-मारवाड जं.-लूनी-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी व फुलेरा, डेगाना, मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 14 जून को जैसलमेर से रवाना होकर जोधपुर-लूनी-मारवाड जं.-अजमेर के स्थान पर वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। – गाडी 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 13 जून को काठगोदाम से रवाना होकर अजमेर-मारवाड जं.-लूनी-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
– गाडी 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा 13 जून को पोरबंदर से रवाना होकर निर्धारित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। ———————————————— री- शड्यूल रेलसेवाएं
– गाडी 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस रेलसेवा 14 जून को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी। स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावितउत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर लाइन 5 व 7 (प्लेटफार्म नं. 4 व 5) पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण गाडी 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक रेलसेवा 14 जून से 26 जुलाई तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग आगराफोर्ट-टूण्डला-प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगराकैंट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मनिकपुर-प्रगयाराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा कैंट एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव करेगी।