समाचार

सरकारी महकमें के रवैए से जनता की बढ़ रही नाराजगी, ९ हजार से अधिक शिकायतें लंबित

-सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों का नहीं हो रहा निराकरण
-पीडि़त हो रहे परेशान, सीएम की समीक्षा में मिले निर्देशों का भी नहीं हो रहा पालन

दमोहDec 18, 2024 / 07:42 pm

आकाश तिवारी


दमोह. सरकारी विभागों से संबंधित शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें भी इनमें शामिल हैं। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाने जैसे ढेरों शिकायतें की गई हैं। हैरानी की बात यह है कि इन शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है। हालांकि यह संबंधित अधिकारियों के लिए भी गले की फांस बन रही है, क्योंकि पूर्व में देखा गया है कि कलेक्टर ने लंबित शिकायतों को लेकर जुर्माने जैसी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि जिले में लगभग ९ हजार शिकायतेंं लंबित हैं, जिनका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। इधर, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के संबंधित कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की है, जिसमें 8,944 शिकायतें लंबित पाई हैं।
-प्रमुख विभागों में लंबित शिकायतों पर एक नजर
पुलिस विभाग
गृह विभाग की प्रथम सूचना रिर्पोट न लिखना
एफआईआर सही धाराओं में न लिखना जैसी 190 शिकायतें हैं।
श्रम विभाग
शहरी, ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल संबल योजना से संबंधित 325 शिकायतें लंबित हैं।
राजस्व विभाग
नामांतरण संबंधी राजस्व मामले एवं बंटवारा संबंधी शिकायतें पेंडिंग हैं।
बिजली कंपनी
उर्जा विभाग की बिजली न आने वोल्टेज से संबंधित 145 और बिल में गड़बड़ी से संबंधित समस्त प्राकर की 195 शिकायतें हैं।
-यहां भी एक नजर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास की निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना, कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने के संबंध में 123 शिकायतें, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण स्वीकृत आवास की राशी प्रदान करने के संबंध में 102 और साफ.सफाई एवं पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने संबंधी 83 शिकायतें लंबित हैं।

Hindi News / News Bulletin / सरकारी महकमें के रवैए से जनता की बढ़ रही नाराजगी, ९ हजार से अधिक शिकायतें लंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.