भीलवाड़ा। सपने खुली आंखों से देखें और जिंदगी बदलने की ठान ली, युवा जोश ने हौसलों को उड़ान दी, आज देश ही नहीं वरन दुनिया में उनकी अपनी पहचान है, युवा शक्ति के नवाचारों को दुनिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सलाम कर रही है। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। यह कहानी है, भीलवाड़ा के यंगिस्तान की। इनमें कई ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के चमकते हीरे याने इंफ्लूएंसर हैं, जिनके पास शोहरत के साथ अब दौलत भी है। उन्होंने अपनी जिंदगी को एक ऊंचाई पर पहुंचने के लिए किस प्रकार कड़ी मेहनत की और संघर्ष के झंझावातों से बाहर निकले, इनमें से एक है प्रियंका वर्मा। जानते हैं उनकी जुबानी- उनकी कहानी।
प्रियंका वर्ल्ड चैनल डिजिटल प्लेटफार्म पर बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है। युवा अभिभावकों की माने तो यह यूट्यूब पर आ रहा यह चैनल उनकी पहली पसंद बनता जा रहा है। जयपुर की बेटी प्रियंका वर्मा भीलवाड़ा एमजी के चिकित्सक पति डॉ. महेन्द्र कुमार व तीन वर्षीय बेटे आरव वर्मा की मदद से वर्ष 2024 से बच्चों व अभिभावकों के लिए रीले बना रही है।
प्रियंका बताती है कि एक लाख 70 हजार सब्सक्राइबर्स है, उनसे भी सीखने व कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। हाल ही यूट्यूब ने सिल्वर बटन से सम्मानित किया है। वह कहती है कि चैनल का मुख्य मोटिव तनाव, एवं भागदौड़ भरी इस जिंदगी में स्वयं के साथ साथ हमारे दर्शकों को हंसाना है, खुश करना है, तनाव दूर करना है ताकि बच्चों के साथ साथ बड़े भी इन वीडियो का आनंद ले सके ।
वह बताती है कि शॉर्ट्स वीडियो में बच्चों की शैतानियां, उनकी नटखट बातें, उनकी शरारतें नए नए ट्विस्ट के साथ दिखलाई जाती है । बच्चों को छोटे छोटे वीडियो के माध्यम से अच्छी अच्छी बाते भी बताई जाती हैं जैसे हमेशा बड़ों की रिस्पेक्ट करना, पढ़ाई करना , गरीबों की मदद करना आदि। ताकि जो बच्चे इन शॉर्ट्स वीडियो को देख रहे हैं वह अपने मनोरंजन के साथ साथ अच्छी अच्छी व्यावहारिक सामाजिक आदतें भी सिख सके ।