थुलसेंद्रपुरम के एक ग्रामीण कुमारेशन ने बताया, ‘पूरा गांव कमला के लिए प्रार्थना कर रहा है, जिनकी जड़ें यहीं हैं। उनके पैतृक ‘श्री धर्मसस्थ मंदिर’ समेत कई मंदिरों में उनके लिए कई पूजाएं की गई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक ऐसी महिला हैं जो वैश्विक मामलों को प्रभावित करने वाले पद के लिए लड़ रही हैं और हमें उनकी विरासत का हिस्सा होने पर गर्व है। हम उनकी जीत के लिए ईमानदारी से प्रार्थना कर रहे हैं।
गांव के लोग कमला हैरिस की सफलता के लिए आशान्वित हैं और अगर वह जीतती हैं, तो वे ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन वितरण) के साथ जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। डीएमके पार्षद अरुलमोझी और उनके पति टी सुथाकर ने चंदन, हल्दी और अन्य पवित्र वस्तुओं के साथ एक विशेष ‘अभिषेक’ (राज्याभिषेक) किया है, साथ ही धर्मस्थ मंदिर में पीठासीन देवता की पूजा की है, जो कमला के पूर्वजों के पारिवारिक देवता हैं।
कमला हैरिस को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि थुलसेंद्रपुरम में बाहर से आए समर्थक भी प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहे हैं। गांव में पहुंची अमरीकी के नेवादा के लास वेगास की शेरिन शिवलिंगा ने कमला हैरिस के प्रति समर्थन जताया। शेरिन शिवलिंग ने कहा, ‘मैं उस गांव को देखने आई हूं जहां कमला हैरिस के नाना-नानी का जन्म हुआ था और जहां वे पले-बढ़े।’ उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, हम नर्वस हैं, हम चाहते हैं कि वह (कमला हैरिस) जीतें।’
वहीं, कमला हैरिस के लोकर थुलसेंद्रपुरम में माहौल का जिक्र करते हुए नेशनल वूमेंस यूनिटी ऑर्गेनाइजेशन नामक एक संगठन ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ”तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम में कमला हैरिस से व्यक्तिगत रूप से जुड़े एक छोटे से गांव में समर्थकों का एक समूह अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के करीब आने पर अपनी आशा और उत्साह व्यक्त करने के लिए इक_ा हुआ। पोस्ट में लिखा गया, ”कमला हैरिस के परिवार का मातृ पक्ष इस गांव से है, वह न केवल अपने पैतृक गृहनगर में बल्कि दुनियाभर के प्रवासी लोगों के बीच भी बहुत गर्व का स्रोत बन गई हैं।