समाचार

‘पाई स्कूल ओलंपिक्स’ ने उत्साह में डाला

जयपुर में 18 से 23 नवंबर तक ‘पाई स्कूल ओलंपिक्स’ का आयोजन! सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 से ज़्यादा खेलों में स्कूली बच्चों की प्रतिभा का होगा प्रदर्शन।

जयपुरOct 28, 2024 / 10:39 am

Patrika Desk

स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए एक शानदार अवसर! पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद मिलकर ‘पाई स्कूल ओलंपिक्स’ का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन 18 नवंबर से 23 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम के स्पोर्ट्स ग्राउंड में होगा।
दो आयु वर्गों में होगा आयोजन

अंडर 14 कैटेगरी: कक्षा 6 से 8 तक के छात्र
अंडर 18 कैटेगरी: कक्षा 9 से 12 तक के छात्र

रजिस्ट्रेशन का उत्साह:

रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड पर ही किया जा सकता है। इस ओलंपिक्स में सिर्फ जयपुर और आसपास के स्कूलों के छात्र ही भाग ले सकते हैं।
कौन-कौन से खेल होंगे आयोजित?

ओलंपिक्स में एथलेटिक्स, टग ऑफ वार, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, जूडो, खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल सहित 20 से अधिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए:
मोबाइल नंबर 9571777333 और 9772205550 पर संपर्क करें।

अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का यह सुनहरा मौका न चूकें!

Hindi News / News Bulletin / ‘पाई स्कूल ओलंपिक्स’ ने उत्साह में डाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.