bell-icon-header
समाचार

Photo Gallery: डीजे के साथ हुआ विशाल गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

Ganesh Utsav concludes

छिंदवाड़ाSep 19, 2024 / 11:19 am

prabha shankar

1/7
विगत 10 दिनों से चल रहे गणेश उत्सव का समापन बुधवार को शहर की मुख्य एवं विशाल प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हो गया।
2/7
दोपहर बाद से ही शहर की प्रमुख सडक़ों में छिंदवाड़ा के महाराजा, परतला के महाराजा, लालबाग के बादशाह, मोहन नगर के राजा एवं गोलगंज के सेठ की धूम रही।
3/7
जुलूस में शामिल लोग डीजे की धुन पर जमकर थिरके।
4/7
हर तरफ उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ आतुर दिखी।
5/7
लालबाग के बादशाह, यातायात चौक होते हुए जेल तिराहा पहुंचे, वहीं पीछे से मोहननगर के राजा भी मानसरोवर कांप्लेक्स के सामने पहुंच गए।
6/7
इस दौरान भव्य आतिशबाजी हुई।
7/7
शहर एवं ग्रामीण अंचलों में स्थापित छोटी बड़ी सैकड़ों प्रतिमाएं बुधवार को भी विसर्जित की गईं।

Hindi News / Photo Gallery / News Bulletin / Photo Gallery: डीजे के साथ हुआ विशाल गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.