-प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर जुड़ सकते हैं समाजसेवी
प्ले स्टोर से संकट के साथी एप डाउनलोड किया जा सकता है। जिसमें मददगारों की अलग-अलग कैटेगरी बनाई है। इसमें रक्तदान, आर्थिक सहायता, फल वितरण, राशन, सब्जियां, कपड़े, दूध, ठहरने की व्यवस्था, पढ़ाई का खर्च, पीने का पानी, वाहन, दवाएं और भोजन आदि केटेगरी शामिल है। अपना नाम और ईमेल आइडी देना होगी। इसके बाद किस कैटेगरी में आप जरुरतमंदों की मदद करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करके फार्म सब्मिट कर सकते हैं।-मदद पहुंचना हुआ शुरु, कई को मिली राहत
इस एप से जुड़े वॉलंटियर्स ने राहत पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया है। दो महीने पहले समन्ना तिराहे पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के ९ लोगों की मौत हुई थी। बचे पीडि़त परिवारों को वॉलेंटियर्स द्वारा आर्थिक मदद और राशन सामग्री दी गई। कैंसर पीडि़त पिता की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों को वॉलंटियर्स ने बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया।-इन लोगों की होगी मदद
लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल ने बताया कि यह ऐप सिर्फ उन लोगों की मदद के लिए बनाया गया है, जो अचानक किसी घटना से आहत हुए हैं। मसलन गंभीर सड़क हादसे में इलाज की जरूरत, खून की जरूरत, महामारी, अनाथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि। प्रबंधक पटेल ने बताया कि ऐप से जुड़े सदस्य ही पीडि़त की जानकारी डाल पाएंगे। कलेक्टर स्तर से जांच कराने के बाद संबंधित केटेगरी में उस मैसेज को शेयर किया जाएगा।सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह