इधर, आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक, तीन सूत्रीय मांगों पर चर्चा आदिवासी आरक्षण मंच, अनुसूचित क्षेत्र, राजस्थान की बैठक शनिवार को हरिदेव जोशी रंगमंच में हुई। बैठक का शुभारंभ वीर पूंजा भील की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित और पुष्पांजलि अर्पण कर किया गया। आरक्षण मंच की केन्द्रीय कमेटी और समस्त जिला कमेटियों व आरक्षण मंच के समस्त कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्री मांगों पर चर्चा की। साथ ही सर्वसम्मति से अनुसूचित क्षेत्र में कोटे में कोटा पृथक आरक्षण की मांग, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग एवं न्यूनतम उत्तीर्णांक की बाध्यता को पूर्णतः हटाने की मांगी रखी। साथ ही तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 24 नवंबर को बांसवाड़ा संभाग मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय आरक्षण महारैली निकालने की भी बात कही गई। सभा को आदिवासी आरक्षण मंच की केन्द्रीय कमेटी सलाहकार प्रो.कमलकांत कटारा, प्रो.मणीलाल गरासिया, संयोजक रूपलाल डामोर, भगवती भील, डॉ.सोमेश्वर गरासिया, दीपसिंह वसुनिया, परमेश्वर मईड़ा, विवेक रावत, जिला संयोजक डूंगरपुर चंदूलाल बरण्डा सहित कई लोगों ने संबोधित किया। स्वागत जिला सहसंयोजक राजेन्द्र पटेल ने किया। संचालन केसर सिंह डामोर ने किया व आभार कांतिलाल रावत ने व्यक्त किया।