समाचार

भूमिगत पार्किंग चालू करने के नाम पर दौड़ रहे कागजी घोड़े

परकोटे के बाजारों से वाहनों का दबाव कम करने के लिए रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग का विस्तार किया गया। लेकिन, पिछले नौ माह से इसे चालू करने के नाम पर हैरिटेज निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं। सवाल यह भी है कि जब निगम के पास पार्किंग आई ही […]

जयपुरJan 03, 2025 / 05:56 pm

Amit Pareek

परकोटे के बाजारों से वाहनों का दबाव कम करने के लिए रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग का विस्तार किया गया। लेकिन, पिछले नौ माह से इसे चालू करने के नाम पर हैरिटेज निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं। सवाल यह भी है कि जब निगम के पास पार्किंग आई ही नहीं तो फिर तीन बार निविदा क्यों निकाली? यदि समय रहते पार्किंग को चालू कर दिया जाता तो परकोटे में लोगों की राह सुगम हो जाती। लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही के कारण करोड़ों की पार्किंग सफेद हाथी बनकर रह गई है।
आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि पार्किंग शुरू करने के लिए राजस्व शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा।

सीएस कार्यालय को भेजा जवाब

-राजस्थान पत्रिका की खबर के बाद मुख्य सचिव कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी। निगम ने अपने जवाब में लिखा कि 12 मार्च को पहली बार और इसके बाद 13 जून और 27 जून को निविदा निकाली। हालांकि, बोली न लगने की वजह से पार्किंग का संचालन शुरू नहीं हो पाया।
-जुलाई में ठेकेदारों से विचार विमर्श किया। इस बैठक में आठ ठेकेदार पहुंचे। कुछ सुझाव भी दिए। लेकिन, अमल किसी पर नहीं हुआ। 27 नवम्बर को पार्किंग संचालित करने के लिए सुझाव हैरिटेज निगम ने मांगे। 20 नवम्बर और 26 दिसम्बर को बैठक हुईं, लेकिन इनके कोई परिणाम सामने नहीं आए।
इधर, बढ़ रहा कार्यकाल

जेडीए ने अप्रेल में दोनों पार्किंग स्मार्ट सिटी को सौंप दी हैं। ऐसे में फेज-1 की पार्किंग का कार्यकाल पिछले आठ माह से बढ़ाया जा रहा है। जबकि, पार्किंग का एक हिस्सा खाली पड़ा है।

Hindi News / News Bulletin / भूमिगत पार्किंग चालू करने के नाम पर दौड़ रहे कागजी घोड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.