भीलवाड़ा। शहर के कृषि उपज मंडी में रविवार सुबह लगी ऑयल गोदाम में लगी आग से व्यापारी व किसान सोमवार को भी दहशत में नजर आए। यहां तिमंजिला गोदाम की दीवारों को कई स्थानों से तोड़कर दमकलकर्मियों ने लपटों पर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। सोमवार सुबह भी यहां बचाव कार्य जारी रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे अनाज मंडी परिसर में श्री बालाजी ट्रेडि़ग कंपनी के गोदाम की तीसरी मंजिल से धुंआ उठते देखा। दमकलकर्मी और सुभाषनगर पुलिस वहां पहुंची। गोदाम में ऑयल के साथ पैकिंग मेटेरियल का स्टॉक होने से समूचा गोदाम भभक उठा। कुछ देर में गोदाम परिसर आग की लपेटों में घिर गया। घटना के समय गोदाम मालिक व कर्मचारियों के मौके पर नहीं होने से आग बुझाने में परेशानी आई।
बहने लगा ऑयल
आग बुझाने के लिए दूसरी व तीसरी मंजिल के कई हिस्सों की दीवारों को तोड़ा गया। इसी रास्ते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तीसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए जेसीबी व लोडर की मदद ली। आग से तीसरी मंजिल पर लगे लोहे के चद्दर तक जलकर गिर गए। नालियों से ऑयल बह गया। कुछ पैकिंग मेटेरियल को भी बाहर निकाला गया। व्यापारियों व गोदाम मालिक के रिश्तेदारों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
नहीं थी फायर एनओसी, कराएंगे जांच
अग्निशमन अधिकारी छोटूराम ने बताया कि आग की सूचना पर एक के बाद एक पांच दमकलें वहां पहुंची। प्रत्येक दमकल ने आग बुझाने के लिए बारह राउंड नगर निगम तक किए। प्रथम व दि़्वतीय मंजिल में लगी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत की। निगम के साथ नितिन स्पिनर्स की दमकल भी मंगवाई गई। शाम चार बजे आग पर काबू पाया गया। ऑयल स्टॉक होने के बावजूद फायर एनओसी नहीं होने से गोदाम संचालक को नोटिस दिया जाएगा। मंडी के अन्य गोदामों की भी जांच कराई जाएगी
गोदाम में 60 टन का स्टॉक था
गोदाम संचालक बालमुकंद काबरा ने बताया कि गोदाम में खाद्य ऑयल मूंगफली व सोयाबीन की पैकिंग एक, दो, पांच, दस व पन्द्रह लीटर तक में होती है। शनिवार को यहां 25 टन मूंगफली व सोयाबीन तेल खाली हुआ था। इससे पहले यहां तीस से चालीस टन पहले से स्टॉक था। आग से अधिकांश स्टॉक को नुकसान पहुंचा। यहां रखी पैकिंग मेटरियल भी जल गया। आग से गोदाम भवन नष्ट हो गया।
परिवार बिलख उठा
शनिवार को काबरा परिवार मेहंदीपुर बालाजी गया था। सूचना पर दोपहर में लौटा। गोदाम को लपटों से घिरा देखकर परिजन बिलख उठे। गोदाम मालिक काबरा ने बताया कि आग से पचास लाख से अधिक के माल का नुकसान हुआ है।