ये निशान होते हैं भाग्यशाली होने के संकेत
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार व्यक्ति की हथेली पर कई बार ऐसे निशान बन जाते हैं, जो शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं। वहीं, कुछ रेखाएं भी आपकी किस्मत का राज खोल देती हैं। यह करियर में आने वाले उतार चढ़ाव से लेकर आर्थिक जीवन तक का संकेत देती हैं। हालांकि, ये रेखाएं और निशान सभी के हाथों में नहीं होती हैं। आइए जानते. है किन रेखाओं और निशानों के होने से व्यक्ति को तरक्की मिलती हैं।भाग्यशाली होने के निशानः हस्तरेखा शास्त्र में हाथ पर मौजूद विभिन्न चिन्हों को पढ़ना भी शामिल है।
तारा (Star) : तारा सौभाग्य का सूचक है और नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा प्रदान करता है।
त्रिकोण (Tribhuj): त्रिकोण अप्रत्याशित लाभ और महान भाग्य का प्रतीक हैं।
वर्ग(Square): इस आकृति को प्रतिकूलताओं और खतरों से बचाने वाले के रूप में देखा जाता है।
मछली का चिन्ह (Fish): हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो जिस व्यक्ति की हथेली के ऊपरी भाग, में मणिबंध के पास जीवन रेखा से लगा हुआ मछली का चिन्ह मिलता है, उसे पैतृक संपत्ति प्राप्त होता है।