समाचार

पलनीस्वामी ने अमरीका में ‘फोटोशूट’ के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन की आलोचना की

AIADMK Palaniswami

चेन्नईSep 03, 2024 / 04:09 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख एडपाडी पलनीस्वामी ने सोमवार को द्रमुक सरकार की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि वह विदेशी ‘फोटोशूट’ और दिखावटी कार रेस के बीच मादक पदार्थों का इस्तेमाल बढऩे और कानून-व्यवस्था के मुद्दों से जुड़ी तमिलनाडु की ‘वास्तविक, दयनीय स्थिति’ को छिपाने का प्रयास कर रही है। पलनीस्वामी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की निवेश आकर्षित करने के लिए चल रही अमरीका यात्रा और यहां आयोजित चेन्नई फॉर्मूला 4 नाइट स्ट्रीट रेस के संदर्भ में यह बात कही। पलनीस्वामी ने दावा किया कि राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं और मादक पदार्थों के इस्तेमाल में जरा भी कमी नहीं आई है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा यदि कोई द्रमुक सरकार के प्रचार से परे समाचारों पर नजर डाले तो सामान्य कानून-व्यवस्था के मुद्दे और नशीली दवाओं का प्रचलन द्रमुक शासन की वास्तविक पहचान के रूप में समाचार पत्रों की शोभा बढ़ाते हैं। मादक पदार्थ रखने के आरोप में कुछ कॉलेज छात्रों की गिरफ्तारी की खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा ऐसी खबरें बहुत चिंता का विषय हैं। पलनीस्वामी ने दावा किया यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि द्रमुक शासन में तमिलनाडु अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क में बहुत बदनाम है। विदेशी फोटोशूट और कार रेस के बीच तमिलनाडु की वास्तविक, दयनीय स्थिति को छिपाने की कोशिश करने के लिए मैं द्रमुक सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।

Hindi News / News Bulletin / पलनीस्वामी ने अमरीका में ‘फोटोशूट’ के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन की आलोचना की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.