समाचार

पा सीएमओ ने प्रभारी बने वार्ड मुहर्रिरों से छीने प्रभार, लगाया कर वसूली पर

शहर में बकाया कर वसूली के लिए नपा सीएमओ ने वार्ड मुहर्रिरों को उनके अतिरिक्त कार्य से मुक्त कर दिया है

दमोहDec 19, 2024 / 01:04 pm

आकाश तिवारी

दमोह. शहर में बकाया कर वसूली के लिए नपा सीएमओ ने वार्ड मुहर्रिरों को उनके अतिरिक्त कार्य से मुक्त कर दिया है। पत्रिका ने ४ नवंबर को शीर्षक हैंडपंप सुधारने वाले मिस्त्री, पीएचई व जल संसाधन विभाग के कर्मचारी से कराई जा रही कर वसूली, नाम से खबर प्रकाशित की थी। खबर के बाद सीएमओ प्रदीप शर्मा ने आदेश जारी कर सभी वार्ड मुहर्रिरों यानी सहायक निरीक्षकों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है।
पत्र के अनुसार बताया गया है कि राजस्व विभाग नगर पालिका दमोह में निरीक्षण में पाया गया कि ऑन लाइन ई नगर पालिका पोर्टल पर सम्पत्ति कर और अन्य चार्जेस गलत प्रदर्शित हो रहे है। राजस्व विभाग में सुधार की आवश्यकता एवं अन्य कर्मचारियों की मांग जो उचित है, के आधार पर सभी स्थाईकर्मी जो प्रभारी बनाए गए हैं। उन्हें प्रथम चरण में उनके मूल पद पर कार्य के लिए वापिस भेजा जाता है।
-…तो होगी कार्रवाई
सभी स्थायी कर्मी अपना चार्ज लिखित में 10 दिवस में आरआई पाठक की उपस्थिति में आदेश अनुसार एआरआई को सौंपेगे। इस अवधि में सभी स्थाई कर्मी पूरी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करते हुए लोक अदालत में अधिकतम वसूली का प्रयास करेंगे। ताकि कर्मचारियों का भुगतान हो सके। साथ ही पीएमएवाई जांच में अपर कलेक्टर के आदेश अनुसार जांच की सूची भी सौंपेगे। जो लोग अपने कर्तव्यों में लापरवाही करेगें या वसूली का प्रयास नही करेगें उनको कार्य पर अनुपस्थित मानत हुए कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / News Bulletin / पा सीएमओ ने प्रभारी बने वार्ड मुहर्रिरों से छीने प्रभार, लगाया कर वसूली पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.