मुंबई. 9 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में आइपीओ की बहार आने वाली है। इस दौरान निवेशकों को 14 कंपनियों के 8600 करोड़ रुपए के आइपीओ में पैसे लगाने का मौका मिलेगा। इनमें 12 में चार मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे यानी कि इनके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं बाकी आईपीओ स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज के हैं। मेनबोर्ड आइपीओ की बात करें तो चार कंपनियों की भिड़ंत होने वाली है। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6560 करोड़ रुपए का इश्यू, टोलिन्स टायर्स 230 करोड़, क्रोस 500 करोड़ और पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का 1100 करोड़ रुपए का इश्यू शामिल है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि लिस्टिंग पर तगड़े मुनाफे की उम्मीद में खुदरा निवेशक आइपीओ में ताबड़तोड़ पैसे लगा रहे है। इसके अलावा देशी-विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास काफी लिक्विडिटी है जिसने आईपीओ मार्केट को सपोर्ट किया है।
मिल रहा रेकॉर्ड सब्सक्रिप्शन
पिछले महीने अगस्त में मेनबोर्ड आइपीओ को औसतन 75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि एमएसएमई के आईपीओ को औसतन 290 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जनवरी-अगस्त 2024 तक की बात करें को मेनबोर्ड आइपीओ औसतन 66 गुना और एसएमई आईपीओ 259 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ।
पिछले महीने अगस्त में मेनबोर्ड आइपीओ को औसतन 75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि एमएसएमई के आईपीओ को औसतन 290 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जनवरी-अगस्त 2024 तक की बात करें को मेनबोर्ड आइपीओ औसतन 66 गुना और एसएमई आईपीओ 259 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ।
आइपीओ ओपन इश्यू साइज
बजाज हाउंसिग 9 सितंबर 6550 करोड़
क्रोस लि. 9 सितंबर 500 करोड़
टोलिंस टायर 9 सितंबर 230 करोड़
गजानंद इंटर 9 सिंतबर 20.65 करोड़
शेयर समाधान 9 सितंबर 24.06 करोड़
शुभश्री बायो 9 सितंबर 16.56 करोड़
आदित्य स्टील 9 सिंतबर 45.88 करोड़
पीएन गडजिल 10 सितंबर 1100 करोड़
ट्रैफ़िकसोल 10 सितंबर 44.87 करोड़
एसएसपी 10 सितंबर 24.49 करोड़
इनोमेट 11 सितंबर 34.24 करोड़
एक्सीलेंट वायर 11 सितंबर 12.60 करोड़
एनवायरोटेक 12 सितंबर 30.24 करोड़
आरकेड 13 सितंबर 410 करोड़
बजाज हाउंसिग 9 सितंबर 6550 करोड़
क्रोस लि. 9 सितंबर 500 करोड़
टोलिंस टायर 9 सितंबर 230 करोड़
गजानंद इंटर 9 सिंतबर 20.65 करोड़
शेयर समाधान 9 सितंबर 24.06 करोड़
शुभश्री बायो 9 सितंबर 16.56 करोड़
आदित्य स्टील 9 सिंतबर 45.88 करोड़
पीएन गडजिल 10 सितंबर 1100 करोड़
ट्रैफ़िकसोल 10 सितंबर 44.87 करोड़
एसएसपी 10 सितंबर 24.49 करोड़
इनोमेट 11 सितंबर 34.24 करोड़
एक्सीलेंट वायर 11 सितंबर 12.60 करोड़
एनवायरोटेक 12 सितंबर 30.24 करोड़
आरकेड 13 सितंबर 410 करोड़
बजाज हाउसिंग के इश्यू को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज से बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुल गया है और इसको लेकर काफी समय से बज़ बना हुआ है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ अब तक 1.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक बजाज फाइनेंस आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 129.5 रुपये पर हो सकती है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज से बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुल गया है और इसको लेकर काफी समय से बज़ बना हुआ है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ अब तक 1.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक बजाज फाइनेंस आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 129.5 रुपये पर हो सकती है।
स्टार हाउसिंग का एयूएम 500 करोड़ के पार
मुंबई. फाइनेंस कंपनी स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 500 करोड़ रुपए के एयूएम का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने अपनी 30 से अधिक परिचालन शाखाओं और विभिन्न भौगोलिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करने वाले 250 से अधिक कर्मचारियों के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल की है। सीईओ कल्पेश दवे ने कहा कि हम 500 करोड़ एयूएम कंपनी बनने को लेकर उत्साहित है। जैसे-जैसे हम अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं, हम अगली 6 से 8 तिमाहियों में 10,000 से अधिक घर खरीदारों को सेवा प्रदान करने के अपने लक्ष्य को लेकर आशावादी हैं।
मुंबई. फाइनेंस कंपनी स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 500 करोड़ रुपए के एयूएम का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने अपनी 30 से अधिक परिचालन शाखाओं और विभिन्न भौगोलिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करने वाले 250 से अधिक कर्मचारियों के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल की है। सीईओ कल्पेश दवे ने कहा कि हम 500 करोड़ एयूएम कंपनी बनने को लेकर उत्साहित है। जैसे-जैसे हम अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं, हम अगली 6 से 8 तिमाहियों में 10,000 से अधिक घर खरीदारों को सेवा प्रदान करने के अपने लक्ष्य को लेकर आशावादी हैं।