गुजरात ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। उत्तराखंड ने पहल ल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। आदित्य तारे और समर्थ ने 54-54 रन बनाए। गुजरात के गेंदबाज विशाल जायस्वाल ने चार विकेट लिए। जीत के लक्क्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने सिर्फ 13.1ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए। उर्विल ने सिर्फ 41 गेंदों में 115 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 8 चौके व 11 छक्के लगाए।
सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को 58 रनों से मात दी अहमदाबाद. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी के लीग मुकाबले में सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को 58 रनों से मात दी। इंदौर में मंगलवार को खेले गए मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। रूचित अहीर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। सम्मर गज्जर ने 27 गेंदों पर 5 छक्के व 3 चौके की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। हार्विक देसाई ने भी 34 गेंदों में 4 छक्के व पांच चौके की मदद से इतने ही रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से गुरजपनीत ने 3 विकेट लिए। उधर तमिनलाडु की टीम जीत का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 9 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। भूपति वैश्ना कुमार ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए वहीं एस मोहम्मद अली ने 28 रनों का योगदान दिया वहीं एन जगदीशन ने 24 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने 3 विकेट चटकाए वहीं अंकुर पंवार व धमेन्द्र् सिंह जाडेजा ने 2-2 विकेट लिए।