scriptछह दिन तक नहीं मिला भोजन, भूख से बंगाल के मजदूर की चेन्नई में मौत | Patrika News
समाचार

छह दिन तक नहीं मिला भोजन, भूख से बंगाल के मजदूर की चेन्नई में मौत

– 10 अन्य प्रवासी श्रमिक अस्पताल में है भर्ती

चेन्नईOct 02, 2024 / 03:11 pm

PURUSHOTTAM REDDY

dies de to starvation
चेन्नई. कथित तौर पर भोजन खरीदने के लिए पैसे नहीं होने के कारण पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी श्रमिक समर खान की चेन्नई में भूख से मौत हो गई।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भूख से बेहोश होने के बाद उनको राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे पश्चिम बंगाल में खेती करते थे। चेन्नई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि समर खान ने छह दिनों से कुछ नहीं खाया था। एक अन्य खेतिहर मजदूर सत्य पंडित अभी भी अस्पताल में है।
तिरुवल्लूर में खेती का काम

समर खान 12 किसानों के एक समूह के साथ खेती के काम के लिए तिरुवल्लूर जिले के पोन्नेरी आए थे। उन्हें प्रतिदिन 300 रुपए मजदूरी देने का वादा किया गया था। तिरुवल्लूर जिले में कृषि कार्य न मिलने के बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल लौटने का फैसला किया। चूंकि उनके पास खाना खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए वे कुछ दिनों तक चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ही रुके। उनमें से पांच रेलवे स्टेशन पर बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में उनको राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल ले जाया गया था।
टिकट खरीदने के लिए रहे भूखे
चेन्नई कॉर्पोरेशन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वासुदेवन ने कहा कि ये खेतिहर मजदूर बहुत अच्छे, ईमानदार और मासूम लोग हैं। संकट के बीच भी उन्होंने भूखे रहकर घर वापसी के लिए ट्रेन टिकट खरीदा। वे भूखे रहे। वे टिकट खरीदने के लिए दृढ़ थे, लेकिन पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में चढऩे से पहले ही वे बेहोश हो गए। समर खान को सोमवार को मृत घोषित कर दिया गया।
dies de to starvation

Hindi News / News Bulletin / छह दिन तक नहीं मिला भोजन, भूख से बंगाल के मजदूर की चेन्नई में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो