समाचार

नौ साल की साक्षी ने थाम लिया अखबार का बंडल

नन्ही सी जान और बड़े अरमान, हौंसला इतना बुलंद की पापा के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करने का जुनून । इसी जोश को अंजाम देने के लिए वह अल सुबह पापा के साथ निकल पड़ती है। कड़ाके की सर्दी हो या बरसता मौसम, कोई परवाह नहीं। अखबार के ढेर के बीच अखबार के पन्नों को पलटने के लिए हाथ ऐसे चलता है, जैसे बैंक में कोई कै​शियर नोट की गिड्डी गिन रहा हो। यह कहानी है समाचार पत्र वितरक शारदा चौराहा के समीप मातेश्वरी कॉलोनी निवासी प्रहलाद कुमावत की नौ वर्षीय पुत्री साक्षी की, वह अभी कक्षा तीन की छात्रा है।

भीलवाड़ाJul 05, 2024 / 12:04 pm

Narendra Kumar Verma

3 months ago

Hindi News / Videos / News Bulletin / नौ साल की साक्षी ने थाम लिया अखबार का बंडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.