महाकाल की दरबार से करें नववर्ष की शुरुआत अगर आप अपने परिवार के साथ नए साल की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से करना चाहते हैं तो महाकाल की नगरी उज्जैन से बेहतर जगह कोई दूसरा नहीं हो सकता। यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिण मुखी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग विराजमान है। इस मंदिर के पास महाकाल लोक एक दर्शनीय स्थल भी है।
पचमढ़ी में कश्मीर और शिमला जैसा नजारा मध्यप्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी “सतपुड़ा की रानी” के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी पहचान विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में है। नए साल पर यहां दूर-दूर से लोग अपने दोस्तों, परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं। पचमढ़ी में धूपगढ़, चारूगढ़, पांडव गुफाएं, जल प्रपात, महादेव मंदिर जैसे काफी प्रसिद्ध स्थल है। यह स्थल ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतर जगह है।
ऐतिहासिक धरोहर और वास्तुकला का संगम मांडू अपने ऐतिहासिक महलों और अद्भुत वास्तुकला के लिए मशहूर है। यहां जहाज महल और रानी रूपमती महल मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यहां के महल और बाग प्रकृति और इतिहास के शौकीनों के लिए परफेक्ट हैं। वहीं, नर्मदा नदी के किनारे स्थित महेश्वर अपनी पवित्रता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। अहिल्याबाई किला और नर्मदा घाट के मुख्य आकर्षण का केंद्र है।
हनुवंतिया टापू मतलब मिनी गोवा यदि आप रोमांचक और सुकून भरे पलों के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो हनुवंतिया टापू बेहतर जगह है। नाइट कैंपिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, सनसेट प्वाइंट यहां मुख्य आकर्षण केंद्र है। जल महोत्सव के दौरान यहां का अनुभव और खास हो जाता है। आप नए साल पर यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
तवा रिसोर्ट नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा रिसोर्ट एक रमणीय स्थान है जहां आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। तवा डैम, वॉटर स्पोर्ट्स और स्थानीय व्यंजन आपका दिल जीत लेंगे। तवा डैम का सनसेट व्यू और बोटिंग यहां का मुख्य आकर्षण है। वहीं, वन्यजीवन और रोमांच पसंद करने वालों के लिए मढ़ई सफारी एक परफेक्ट जगह है। जीप सफारी, नौका सफारी, जंगल ट्रेल्स यहां मुख्य आकर्षण है।