समाचार

नव जागृति स्कूल प्रबंधन को आदेश, छात्रों को वापस दें वसूल की गई 61 लाख से अधिक रुपए की राशि

-स्कूल प्रबंधन पर अधिरोपित की गई 2 लाख रूपए की शास्ति
-15 दिवस के भीतर ऑनलाइन जमा करनी होगा जुर्माना

दमोहOct 15, 2024 / 12:18 pm

आकाश तिवारी


-स्कूल प्रबंधन पर अधिरोपित की गई 2 लाख रूपए की शास्ति
-15 दिवस के भीतर ऑनलाइन जमा करनी होगा जुर्माना
दमोह. निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों से मनमानी फीस वसूले जाने के आरोपों के बीच एक और प्रायवेट स्कूल पर वूसली की कार्रवाई की गई है। शहर के पुराने निजी स्कूल नव जागृति हायर सेकेण्ड्री विद्यालय पर ६१ लाख रुपए से अधिक की राशि वसूले जाने के आदेश हुए हैं। बताया जाता है कि प्रबंधन ने सत्र 2022-23 से सत्र 2024-25 तक 61,87,२८० रुपए की अतिरिक्त राशि वसूल की है। कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी और सदस्य सचिव जिला समिति एसके नेमा ने 30 दिवस के भीतर विद्यार्थियों, अभिभावकों को पैसे वापस किए जाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में 2 लाख रूपए की शास्ति भी जिला समिति द्वारा अधिरोपित की गई है। यह राशि 15 दिवस के भीतर आयुक्त लोक शिक्षण के खाते में ऑनलाइन जमा करने के आदेश भी जारी किए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया निजी विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की संचालित पुस्तकों के आइएसबीएन व पोर्टल पर प्रविष्ट की गई फीस और संबंधित विषयों के दस्तावेजों की जांच के लिए कलेक्टर कोचर ने जारी किए गए आदेश पर गठित जांच दल ने नवजागृति हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा सत्र 2024-25 में अनुशंसित की गई पुस्तकों के आइएसबीएन एवं फीस और संबंधित विषयों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई थी। उन्होंने बताया जांच उपरान्त विद्यालय प्रबंधन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने दिए गए स्पष्टीकरण की गहन जांच उपरान्त अनुचित फीस वृद्धि किए जाने और चयनित पुस्तक विक्रेताओं से पुस्तकें क्रय करने के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों को बाध्य किए जाने का तथ्य सामने आया।
फैक्ट फाइल
-२०२२-२३ सत्र में अंग्रेजी माध्यम के १६१३ विद्यार्थियों की अनुचित फीस वृद्धि कर वसूले ११,२७८०० रुपए
-सत्र 2023-24 में 1604 विद्यार्थियों से 23, 9०520 रुपए वसूले।
-सत्र 2024-25 में 1482 विद्यार्थियों से 21, 51०९० रुपए वसूले।
-सत्र 202223 में हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों की अनुचित फीस वृद्धि कर 376 विद्यार्थियों से 1,9 ०870 रुपए वसूले।
सत्र 2024-25 में कम्प्यूटर की फीस के नाम 489 विद्यार्थियों से 4,89००० रुपए की अनुचित फीस वसूली।

Hindi News / News Bulletin / नव जागृति स्कूल प्रबंधन को आदेश, छात्रों को वापस दें वसूल की गई 61 लाख से अधिक रुपए की राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.