यह भी पढ़ें
Nagarnar Steel Plant : 2003 में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 20 साल बाद हुआ पूरा
Nagarnar Steel Plant: अगले दो महीनों में लग सकती हैं बोलियां
बताया जा रहा है कि एनएमडीसी और इस्पात मंत्रालय के अधिकारी यहां आकर प्लांट का असेसमेंट करने वाले है। इसी आधार पर प्लांट की हिस्सेदारी बेचने की कवायद शुरू होगी। हालांकि इसे लेकर अभी प्लांट के स्थानीय प्रबंधन ने कुछ भी नहीं कहा है। चर्चा है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय एनएमडीसी स्टील के लिए अगले दो महीनों में वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकता है। एनएमडीसी स्टील में सरकार की 60.79 फीसदी हिस्सेदारी है और 39.21 फीसदी आम शेयरधारकों के पास है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कंपनी में अपनी 50.79 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के साथ ही प्रबंधन का नियंत्रण भी छोड़ने का निर्णय किया है।
यह भी पढ़ें
Nagarnar Steel Plant : 2003 में लाल कृष्ण अडवाणी ने किया था बस्तर के लोगों से ये वादा , 20 साल बाद हुआ पूरा
श्रमिक यूनियन विरोध की तैयारी में
Nagarnar Steel Plant: प्लांट के श्रमिक यूनियन ने निजीकरण का विरोध शुरू दिया है। बताया जा रहा है कि प्लांट में अफसरों के दौरे का भी विरोध होने वाला है। श्रमिक यूनियनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में प्लांट को लेकर जो घटनाक्रम सामने आए हैं वह चिंतनीय हैं।(Nagarnar Steel Plant) प्लांट बस्तर का है और उसेे किसी भी कीमत पर निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। गुरुवार को भी श्रमिक यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप निजीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।