दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सोमवार को कहा कि के.आर.एस. रोड पर स्थित मैसूरु रेल संग्रहालय को रोशन किया जाएगा और 3 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले दशहरा उत्सव के दौरान इसके काम के घंटे रात 8 बजे तक बढ़ा दिए जाएंगे। मैसूरु रेल संग्रहालय के अंदर सभी कोच, वैगन और पेड़ों को एलइडी फ्लड लाइट, पार लाइट, राइस लाइट और सीरियल सेट सहित विभिन्न मिलान वाली रोशनी से खूबसूरती से रोशन किया जाएगा। मैसूरु आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक एक शानदार आकर्षण होगा।
निर्धारित शुल्क का भुगतान करने पर एसएलआर/डीएसएलआर कैमरों से फोटोग्राफी की अनुमति होगी। संग्रहालय परिसर के अंदर खाने-पीने की चीजें, हेलमेट, बैगेज और बैकपैक ले जाने की अनुमति नहीं होगी।