अभी तक हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था
बहसुमा थाना क्षेत्र के रहने वाले सोकेंद्र की बेटी के रिया की शादी करीब 35 दिन पहले मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के ही मंसूरपुर मिल निवासी प्रियांशु के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में रिया को परेशान किया जा रहा था। इसी बीच रिया पर ससुरालियों ने गहने चोरी करने का आरोप भी लगाया था। अब संदिग्ध हालातों में जहरीलें पदार्थ का सेवन करने से रिया की मौत हो गई। ससुरालियों का कहना है कि रिया ने खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है जबकि रिया के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों ने अलग-अलग कहानी बताई है। अब पुलिस ये जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर दहेज हत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जब शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भिजवाया गया तो रिया के हाथों पर मेहंदी साफ दिखाई दे रही थी अभी तक मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।