बेहतर कनेक्टिविटी जरूरी दूसरे देशों के मुकाबले भारत में सर्जरी से लेकर इलाज सस्ता है। जिनका लाभ विदेशों से आकर लोग ले भी रहे हैं। हालांकि अभी ज्यादातर मरीज दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों तक सीमित हैं। इनको मध्यप्रदेश की तरफ डायवर्ट करने के लिए विदेशों से बेहतर कनेक्टिविटी और यहां मौजूद सुविधाओं की उन तक इंटरनेट के जरिए आसानी से जानकारी उपलब्ध कराना जरूरी है।
– डॉ. उमेश शुक्ला, प्राचार्य, खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज एमपी के पास है मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने के गुण प्रदेश के पास 21 फीसदी फोरेस्ट का हिस्सा है। तमाम औषधियों गुण वाले पौधों की भरमार है। प्रमुख शहरों में मजबूत निजी से लेकर सरकारी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर है। टाइगर स्टेट है। इन सभी को जोड़ा जाए तो प्रदेश मेडिकल टूरिज्म के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इससे प्रदेश की इकोनॉमी तेजी से बूस्ट होगी। इसके लिए राज्य सरकार पॉलिसी तैयार करेगी।
-डॉ. अजय गोयनका, फाउंडर, चिरायु ग्रुप