scriptजीत की खुराक! अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे बीजेपी के ये नेता, परिणाम आते ही नाचने लगे | MP Election Result Latest Update Indore Lok Sabha Shankar Lalwani Indore Election Result | Patrika News
समाचार

जीत की खुराक! अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे बीजेपी के ये नेता, परिणाम आते ही नाचने लगे

MP Election Result Latest Update Indore Lok Sabha Shankar Lalwani Indore Election Result: बीजेपी के सभी दिग्गजों ने जोरदार जीत दर्ज की। पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा लाखों वोटों से जीते। बीजेपी को सबसे बड़ी जीत इंदौर में मिली जहां पार्टी के प्रत्याशी शंकर लालवानी रिकॉर्ड 11 लाख 75 हजार वोटों से जीते।

भोपालJun 04, 2024 / 07:10 pm

deepak deewan

MP Election Result Latest Update Indore Lok Sabha Shankar Lalwani Indore Election Result:

MP Election Result Latest Update Indore Lok Sabha Shankar Lalwani Indore Election Result:

MP Election Result Latest Update Indore Lok Sabha Shankar Lalwani Indore Election Result: लोकसभा चुनाव में एमपी में बीजेपी ने गजब का प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया है, राज्य की सभी 29 सीटें जीत ली हैं। पिछली बार कांग्रेस एक सीट जीतने में सफल रही थी लेकिन इस बार बीजेपी की ऐसी हवा चली कि पार्टी अपने 4 दशकों के गढ़ यानि छिंदवाड़ा सीट से भी हाथ धो बैठी। ताजा सूचना के अनुसार बीजेपी 29 में से 17 सीटों पर जीत चुकी है जबकि शेष 12 सीटों पर उसकी बढ़त बनी है।
बीजेपी की इस आंधी में सभी कांग्रेस दिग्गज उड़ गए। पूर्व सीएम कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया जैसे नेता चुनाव हार चुके हैं। इधर बीजेपी के सभी दिग्गजों ने जोरदार जीत दर्ज की। पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा लाखों वोटों से जीते।
बीजेपी को सबसे बड़ी जीत इंदौर में मिली जहां पार्टी के प्रत्याशी शंकर लालवानी रिकॉर्ड 11 लाख 75 हजार वोटों से जीते। इंदौर सीट के लिए कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किए गए अक्षय कांति बम ने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में सीट पर कांग्रेस की चुनौती खत्म हो गई जिसका बीजेपी को जबर्दस्त लाभ मिला। बीजेपी प्रत्याशी सांसद शंकर लालवानी को 12 लाख 23 हज़ार 746 वोट मिले। यहां नोटा को भी रिकार्ड 2 लाख 18 हज़ार 35 वोट मिले।
जीत के बाद शंकर लालवानी नेहरू स्टेडियम पहुंचे जहां समर्थकों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाया और खूब नाचे। खास बात यह है कि सांसद शंकर लालवानी दो दिन पहले तक अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे थे। वे आईसीयू में कई दिनों तक भर्ती रहे। मंगलवार को उत्साहित समर्थकों के साथ सांसद शंकर लालवानी ने जीत का जश्न मनाया।

Hindi News / News Bulletin / जीत की खुराक! अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे बीजेपी के ये नेता, परिणाम आते ही नाचने लगे

ट्रेंडिंग वीडियो