समाचार

विधायक की हट: जबरन डलवाई सड़क, विभाग ने रोका तो बोलीं अनपढ़ हूं, गंवार हूं, प्राणों की आहुति दे दूंगी, लेकिन सड़क बनेगी

– सीएम राइज स्कूल की जमीन पर कॉलोनाइजर को फायदा दिलाने नगरपालिका बना रहा जबरन रोड, दमोह/हटा. सीएम राइज स्कूल की जमीन पर नगरपालिका के ठेकेदार ने जब जबरन रात में रोड का काम किया और सुबह शिक्षा विभाग ने विरोध तो भाजपा विधायक उमादेवी खटीक मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद विभाग के अधिकारी […]

सागरJul 08, 2024 / 08:08 pm

प्रवेंद्र तोमर

– सीएम राइज स्कूल की जमीन पर कॉलोनाइजर को फायदा दिलाने नगरपालिका बना रहा जबरन रोड,
दमोह/हटा. सीएम राइज स्कूल की जमीन पर नगरपालिका के ठेकेदार ने जब जबरन रात में रोड का काम किया और सुबह शिक्षा विभाग ने विरोध तो भाजपा विधायक उमादेवी खटीक मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद विभाग के अधिकारी ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया, लेकिन विधायक अपनी हट पर अड़ी रहीं।
उन्होंने जनता के सामने बीईओ से यहां तक कह दिया कि मैं अनपढ़ हूं, गंवार हूं, लेकिन जनता के कामों के लिए खड़ी रहूंगी, अड़ी रहूूंगी। बात जब न्यायालय की आई तो यह भी कहा कि जब फैसला आए तो लगा देना, प्राणों की आहूति दे दूंगी , लेकिन सड़क तो बनकर रहेगी। जो करना है सो कर लो। हटा विधायक के यह बोल थे कि बीईओ क्या करते, वह अपने अधिकारियों को सूचना देते नजर आए, लेकिन कुछ कर नहीं पाए।
दरअसल, पूरे मामले की शुरुआत रविवार की रात से शुरू हुआ। जब नगरपालिका के ठेकेदार ने सीएम राइज की इस विवादित जमीन पर सड़क का बेस डालने का काम बिना कोई सूचना के शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह जब प्राचार्य को यह जानकारी मिली तो उसने आपत्ति व्यक्त की। साथ ही मामले की जानकारी बीईओ और एसडीएम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे बीईओ बीएस राजपूत ने काम को रुकवा दिया। जिसकी जानकारी लगने पर विधायक उमादेवी खटीक मौके पर पहुंची और बीईओ से चर्चा करने लगी।
– बीईओ-विधायक के बीच ऐसी हुई बात

विधायक उमादेवी खटीक के सामने बीईओ बीएस राजपूत ने स्कूल का पक्ष रखते हुए बताया कि स्कूल जमीन का मामला आयुक्त सागर के यहां विचाराधीन है। स्कूल हाईकोर्ट जा रहा है, लेकिन विधायक ने उनकी एक नहीं सुनी और कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं हमें आम लोगों की समस्या में मदद करना है। लोगों को सड़क नहीं है परेशान हो रहे हैं, इसलिए अभी सड़क बन जाने दो जब कोर्ट का निर्णय आएगा तो बंद करा देना।
– य है सड़क में पेंच

दरअसल, हटा के तीन लोगों ने मिलकर सीएम राइज स्कूल के बीच एक अवैध कॉलोनी काटकर प्लाॅटों का विक्रय कर दिया है। उनमें दर्शाई गई रोड सीएम राइज की जमीन पर है, प्लाॅट खरीदने वालों से धोखा किया गया। जिस पर सीएम राइज स्कूल प्रबंधन की आपत्ति के बाद वह रोड बंद कर दी गई थी। एक व्यक्ति ने कमिश्नर कार्यालय में भूखंड में दर्शाई गई रोड बंद होने का दावा पेश किया था। जिस पर आदेश देते हुए अक्टूबर 2023 में रास्ता खुलवा दिया। इसी बीच नगरपालिका सीएमओ ने 5 लाख के अंदर के काम का आधार बनाकर 100 मीटर की सड़क का काम दे दिया।
– किसने क्या कहा

-स्कूल की जमीन पर सड़क बनाना गलत है, लेकिन नगरपालिका सीएमओ किसी की नहीं सुन रहे हैं, अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं, यह गलत प्रक्रिया है।

शैलेंद्र खटीक, अध्यक्ष नगरपालिका हटा
– विधायक को स्कूल की स्थिति से अवगत कराया था ,लेकिन वह अभी सड़क निर्माण के पक्ष में हैं। उन्होंने बात काे पूरा सुनना भी नहीं। अधिकारियों को जानकारी दी गई है।

– बीएस राजपूत, बीईओ हटा
– मेरे पास पुरैना गांव के लोग सड़क की समस्या को लेकर आए थे, इसलिए सड़क निर्माण कराया गया है। जनता परेशान हो रही है, इसलिए सड़क जरूरी है। कोई गलत काम नहीं किया है। इसके लिए अड़ी रहूंगी।
– उमा देवी खटीक, विधायक हटा

Hindi News / News Bulletin / विधायक की हट: जबरन डलवाई सड़क, विभाग ने रोका तो बोलीं अनपढ़ हूं, गंवार हूं, प्राणों की आहुति दे दूंगी, लेकिन सड़क बनेगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.