scriptलापता रूपराम घर में ही मिला, मगर जिंदा नहीं लाश के रूप में, पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या | Patrika News
समाचार

लापता रूपराम घर में ही मिला, मगर जिंदा नहीं लाश के रूप में, पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या

पति के गायब होने की पत्नी ने ही कराई थी पहले गुमशुदगी दर्ज, खुला राज, मृतक के भाई ने अवैध संबंधों के चलते हत्या के आरोप में भाभी सहित कई जनों पर कराया हत्या का मामला दर्ज

हनुमानगढ़Aug 28, 2024 / 10:19 am

adrish khan

Missing Roopram found in the house itself, but not alive but in the form of a corpse, murdered due to illicit relations of his wife

Missing Roopram found in the house itself, but not alive but in the form of a corpse, murdered due to illicit relations of his wife

हनुमानगढ़. गोगामेड़ी थाने के गांव खचवाना का रूपराम बेनीवाल अचानक लापता हो गया। पत्नी अंजू ने देवर व अन्य परिजनों के थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी। अब एक पखवाड़े बाद जाकर राज खुला है कि रूपराम कहीं गायब नहीं हुआ बल्कि घर में ही है। मगर जिंदा नहीं लाश के रूप में। पत्नी अंजू के अवैध संबंधों के चलते उसकी शह पर कई जनों ने मिलकर रूपराम की हत्या कर दी और शव को घर की दीवार के पास स्नान घर के नीचे दबा दिया। गोगामेड़ी पुलिस ने मंगलवार रात एक्सक्वेटर मशीन से कई घंटे तक खुदाई करवा कर रूपराम का शव बरामद कर लिया तथा उसे मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को समाचार लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई थी।

शाम को खुदाई शुरू

गोगामेड़ी पुलिस ने गांव खचवाना के चक पांच डीपीएन की ढाणी में एक मकान के बाहरी हिस्से में व्यक्ति की हत्या कर शव दफनाने की सूचना मिलने पर गोगामेड़ी पुलिस थाना ने प्रशासन के साथ मंगलवार शाम को मृतक का शव बरामद करने के लिए एक्सक्वेटर मशीन की सहायता से खुदाई शुरू की। इस प्रकरण में हत्या की आशंका के बाद गोगामेड़ी पुलिस ने सक्रिय होकर लाश बरामदगी के साथ-साथ अन्य जानकारियां एकत्रित की है।

क्या है आरोप

गांव खचवाना का रूपराम बेनीवाल पुत्र ओमप्रकाश चक 5 डीपीएन के खेत में ढाणी बनाकर रहता था। 11 व 12 अगस्त के मध्य रात्रि को लापता हो गया। लापता रूपराम के भाई विनोद कुमार ने जब अपनी भाभी से भाई के बारे में पूछा कि कहां गया है। इस पर उसकी भाभी अंजू ने गोगामेड़ी जाना बताकर बात टाल दी। इसके बाद भी उसके नहीं लौटने पर पूछताछ करने पर उसके भाई रूपराम की पत्नी अंजू ने 17 अगस्त को गोगामेड़ी पुलिस थाना में रूपराम के गुम होने की गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसके बाद रूपराम का भाई व अन्य रूपराम की तलाश करते रहे। इस तलाश के दौरान रूपराम के चाचा के लडक़े सुनील, धोलूराम, परवेज कुमार ने बताया कि 10 व 11 अगस्त को रूपराम हमारे पास आया था। उसने बताया कि उसकी पत्नी अंजू का लडक़ा मनीष व गांव का सतवीर जांदू पुत्र अमरसिंह व उसकी सास तारोदेवी पत्नी राजेन्द्र श्योराण आपस में मिलकर मुझे मारने की योजना बना रहे हैं। वह अंजू व सतवीर के बीच अवैध संबंधों के बीच कांटा बना हुआ है। उसे अंदेशा है कि उसे वह जल्दी मार देंगे। विनोद को पता चला कि 11 अगस्त की रात्रि को रूपराम की ढाणी में एक गाड़ी में कुछ अज्ञात व्यक्ति आए थे। जो सुबह होने से पहले गाड़ी लेकर चले गए। भाई विनोद के द्वारा रूपराम की हत्या की आशंका जताने पर गोगामेड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए मृतक की पत्नी अंजू से पूछताछ शुरू की। इस दौरान हत्या का मामला सामने आया।

Hindi News/ News Bulletin / लापता रूपराम घर में ही मिला, मगर जिंदा नहीं लाश के रूप में, पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो