नसबंदी फेल के दो मामलों पर एक नजर
केस-१
हटा के आजाद वाड निवासी वर्षा पत्नी राम प्रसाद पटेल २६ ने ३१ जनवरी २०२२ को नसबंदी कराई थी। २० फरवरी २०२४ को वह गर्भवती हो गई। नसबंदी फेल के लिए आवेदन किया है।
केस-१
हटा के आजाद वाड निवासी वर्षा पत्नी राम प्रसाद पटेल २६ ने ३१ जनवरी २०२२ को नसबंदी कराई थी। २० फरवरी २०२४ को वह गर्भवती हो गई। नसबंदी फेल के लिए आवेदन किया है।
केस-२
हटा की ही राधा पत्नी हीरालाल अठ्या ३५ ने ४ दिसम्बर २०२१ को शिविर में नसबंदी कराई थी। २६ फरवरी २०२४ को वह गर्भवती हो गई। इस मामले में भी पीडि़त ने मुआवजे की मांग की है।
हटा की ही राधा पत्नी हीरालाल अठ्या ३५ ने ४ दिसम्बर २०२१ को शिविर में नसबंदी कराई थी। २६ फरवरी २०२४ को वह गर्भवती हो गई। इस मामले में भी पीडि़त ने मुआवजे की मांग की है।
-२०२३-२४ में मिले नसबंदी लक्ष्य पर एक नजर
केंद्र नसबंदी
डीएच १०७२
तेंदूखेड़ा १०७३
बटियागढ़ ९१७
जबेरा ९३५
पथरिया ९४५
हटा ८०७
पटेरा ९५९
हिंडोरिया १०२२ -नसबंदी कराने पर यह मिलती है प्रोत्साहन राशि
पुरुष ३०००
महिला २००० -नसबंदी फेल होने पर ३०,००० रुपए का मुआवजा।
केंद्र नसबंदी
डीएच १०७२
तेंदूखेड़ा १०७३
बटियागढ़ ९१७
जबेरा ९३५
पथरिया ९४५
हटा ८०७
पटेरा ९५९
हिंडोरिया १०२२ -नसबंदी कराने पर यह मिलती है प्रोत्साहन राशि
पुरुष ३०००
महिला २००० -नसबंदी फेल होने पर ३०,००० रुपए का मुआवजा।
-जनसंख्या के आंकड़े
२०११ की जनगणना में जिले की १२ लाख ७०० थी आबादी
२०२१ में अनुमानित आबादी पहुंची १५ लाख के पार। फैक्ट फाइल
७३०१ महिला नसबंदी
३५ पुरुष नसबंदी
७९२१ लक्ष्य
९४ प्रतिशत वर्शन
यह बात सही है कि पुरुषों की भागीदारी न के बराबर है। मेरे ख्याल से शासन को नीति में बदलाव करना चाहिए। लोगों को भी जागरुक होने की जरूरत है।
२०११ की जनगणना में जिले की १२ लाख ७०० थी आबादी
२०२१ में अनुमानित आबादी पहुंची १५ लाख के पार। फैक्ट फाइल
७३०१ महिला नसबंदी
३५ पुरुष नसबंदी
७९२१ लक्ष्य
९४ प्रतिशत वर्शन
यह बात सही है कि पुरुषों की भागीदारी न के बराबर है। मेरे ख्याल से शासन को नीति में बदलाव करना चाहिए। लोगों को भी जागरुक होने की जरूरत है।
डॉ. उमेश तंतुवाय, सर्जन जिला अस्पताल