scriptपंचायत की ‘ सदन ’ में सदस्यों ने अफसरों को घेरा, स्वेच्छा निधि का उठा मुद्दा | जिपं अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक हुई, इस दौरान सदस्यों ने प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण की गुणवत्ता, सड़कों को लेकर अफसरों को घेरा | Patrika News
समाचार

पंचायत की ‘ सदन ’ में सदस्यों ने अफसरों को घेरा, स्वेच्छा निधि का उठा मुद्दा

जिपं अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक हुई, इस दौरान सदस्यों ने प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण की गुणवत्ता, सड़कों को लेकर अफसरों को घेरा

खंडवाJul 07, 2024 / 01:02 pm

Rajesh Patel

जिपं अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक हुई, इस दौरान सदस्यों ने प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण की गुणवत्ता, सड़कों को लेकर अफसरों को घेरा

पंचायती राज व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए
जिपं अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक करीब साढ़े तीन माह बाद हुई है। निर्धारित एजेंडे के साथ पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। जिपं अध्यक्ष ने प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सदस्यों ने प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण की गुणवत्ता, नलजल योजना के निर्माण के दौरान पंचायतों की खराब हुई सड़कों को लेकर अफसरों को घेरा। सदस्यों ने पंचायती राज व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ ही कोरोना काल के दौरान बंद स्वेच्छा निधि को जारी करने का प्रस्ताव लाया है।
एम्बुलेंस में क्षेत्रीय स्टाफ रखा जाए

बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री सडक और कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह ने अधूरी सड़क और अपूर्ण आंगनबाड़ी के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने पशु एम्बुलेंस में चालक और सहायक स्टाफ क्षेत्रीय लोगों को रखा जाए। मनोज भरतकर ने पीएमजीवाई की सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने पंधाना-कालंका, राजगढ़-दिवाल की निर्माणाधीन सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ। और सड़केंउखड़ने लगी। सदस्य नानक राम बड़वाहे ने वर्ष 2022-23 का सदस्यों के लिए फंड रिलीज नहीं होने का मुद्दा उठाया।
पीडीएस का मुद्दा उठाया

चालू वित्तीय वर्ष में प्रस्ताव मांगा है। सदस्यों ने कोरोना काल के दौरान से बंद स्वेच्छा निधि जारी करने किए जाने का प्रस्ताव लाया है। सदस्य पल्लवी सिंह राठौर ने क्षेत्र की पुलिया, सड़क और पीडीएस का मुद्दा उठाया। पीडीएस में जवाब मिला कि रेगुलर राशन मिलने लगा है। छैगांव का जप अध्यक्ष ने महेन्द्र सावनेर नल जल योजना के तहत पंचायतों में कराए गए निर्माण के दौरान टूटी सड़कों को सुधारें जाने का मुद्दा उठाया है। बैठक में मांधाता विधायक नारायण पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
विधायक ने मांगी खराब सड़कों की लिस्ट

चालू वर्ष में जिपं साधारण सभा की बैठक में पहली बार मांधाता विधायक नारायण पटेल पहुंचे। विधायक ने अधूरे निर्माण कार्यों पूर्ण करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान विधायक ने पीडब्ल्यूडी से नवीनीकरण होने वाली सड़कों की लिस्ट मांगी है। विधायक देर से पहुंचे और बैठक खत्म होने से पहले चले गए।

Hindi News / News Bulletin / पंचायत की ‘ सदन ’ में सदस्यों ने अफसरों को घेरा, स्वेच्छा निधि का उठा मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो